उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शटडाउन के बाद खुला बदरीनाथ हाईवे, अब नहीं तय करनी पड़ेगी लंबी दूरी - कोरोना वायरस न्यूज़

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग दस दिनों के शटडाउन के बाद आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. हाईवे शटडाउन होने से देहरादून पहुंचने के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही थी.

srinagar news
srinagar news

By

Published : Apr 2, 2020, 7:54 PM IST

श्रीनगर: शटडाउन के दौरान श्रीनगर की ओर से जाने वाले सभी वाहन नरेंद्रनगर, चंबा, नई टिहरी, मलेथा से होकर श्रीनगर पहुंच रहे थे. जबकि श्रीनगर से जाने वाले वाहनों को टिहरी से पौड़ी होकर अतिरिक्त दूरी तय कर जाना पड़ रहा था. लेकिन अब बदरीनाथ हाईवे खुलने से इमरजेंसी केसों सहित खाद्यान्न, दूध, डीजल सहित अन्य आपूर्ति करने वाले वाहनों को लम्बा सफर तय नहीं करना पड़ेगा.

ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर तोताघाटी व बगवान में चट्टान कटिंग के लिए एनएच की ओर से दस दिनों का समय लिया गया था. शटडाउन रहने से देवप्रयाग के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. गुरुवार को तोताघाटी व बगवान में राजमार्ग खुलने से अब ऋषिकेश से जरूरी सामग्री सीधे रास्ते पहुंच रही है. जिससे देवप्रयाग के लोगों ने राहत की सांस ली है.

पढ़े: उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच रोज आठ से एक बजे तक खुलेंगे बैंक

श्रीनगर एनएच लोनिवि के अधिशासी अभियंता दिनेश बिजल्वाण ने बताया कि दस दिनों के शाटडाउन की अवधि में अधिकतर काम पूरा होने से राजमार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details