उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में राष्ट्रीय राजमार्ग-534 पर गिरा पेड़, आवाजाही बाधित - मेरठ बुवाखाल राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

कोटद्वार में आंधी तूफान के चलते मेरठ-बुवाखाल राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर पेड आ गिरा. जिससे हाईवे बंद हो गया है. इसके अलावा डीएम के कैंप कार्यालय का गेट को भी नुकसान पहुंचा है.

kotdwar tree fall in road
राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर गिरा पेड़

By

Published : May 12, 2022, 10:52 PM IST

कोटद्वार: मेरठ-बुवाखाल राष्ट्रीय राजमार्ग 534 कोटद्वार हेड पोस्ट ऑफिस के पास पेड़ गिरने के कारण बाधित हो गया है. वहीं, इस विशालकाय पेड़ के गिरने के कारण जिलाधिकारी का कैंप कार्यालय का गेट भी क्षतिग्रस्त हो गया है. कोटद्वार में शाम से ही आंधी और तूफान चल रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ है.

बता दें कि मेरठ-बुवाखाल राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार हेड पोस्ट ऑफिस के पास पेड़ गिरने के कारण बाधित हो गया है. जिसके इस राजमार्ग पर आवाजाही बाधित हो गई है. वहीं, इस पेड़ के गिरने के कारण कोटद्वार बदरीनाथ मार्ग स्थित जिलाधिकारी कैंप कार्यालय का गेट भी क्षतिग्रस्त हो गया है.

ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ में पुलिस-प्रशासन के इंतजामात 'फेल', अब ITBP ने संभाली कमान

वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम वनकर्मियों की मदद से इस भारी भरकम पेड़ को काटकर मार्ग से हटाने के काम में जुटी है. आंधी और तूफान के कारण इस काम में कर्मचारियों को थोड़ी दिक्कत हो रही है. संभावना जताई जा रही है कि सुबह तक इस पेड़ को राजमार्ग से हटाकर आवाजाही सुचारू कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details