पौड़ी:केंद्र सरकार की ओर से देश के 272 जिलों में नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की गई है. जिसमें उत्तराखंड के 10 जिले भी शामिल है. वहीं, जनपद पौड़ी में प्रदेश के वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने इस अभियान की विधिवत शुरुआत की है. रावत ने कहा कि इस अभियान में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. तभी समाज से इस बुराई को मिटाया जा सकता है.
शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से समाज कल्याण की ओर से आयोजित की जा रहे नशा मुक्ति अभियान की विधिवत शुरुआत की गई. इस मौके पर वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि युवा नशे की ओर अग्रसर हो रहा है, जो कि चिंतनीय विषय है. ऐसे प्रत्येक व्यक्ति को इस सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए आगे आना होगा.