उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने किया मतदान, कहा- विकास के लिए महापर्व का बनें हिस्सा

उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने पौड़ी में मतदान किया.

नरेंद्र सिंह नेगी ने किया मतदान.

By

Published : Apr 11, 2019, 3:40 PM IST

पौड़ी: उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने पौड़ी में मतदान किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय स्तर के विकास को देखते हुए ही मतदान किया जाना चाहिए.

नरेंद्र सिंह नेगी ने किया मतदान.

नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि उन्होंने प्रदेश और देश के विकास के लिए मतदान किया है. प्रत्याशी विजय होकर संसद पहुंचे और अपने संसदीय क्षेत्र के मुद्दों को संसद के समक्ष रखकर अपने क्षेत्र में विकास करें. उन्होंने कहा कि हर सरकार काम करती है. लेकिन काम कितनी तेजी से हो रहा है वो महत्वपूर्ण है.

पढ़ें:लोकसभा चुनावः जानिए कब और कहां माननीय करेंगे मतदान

इस दौरान नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पहाड़ों में पलायन आज भी एक बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा कि लोगों को अच्छी शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही है. जिसके चलते पहाड़ों से पलायन होता जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपनी जनता के लिए रोजगार के साधन मुहैया कराए. ताकि लोग राज्य के बाहर जाकर नौकरी करने को मजबूर न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details