उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : May 14, 2021, 1:05 PM IST

Updated : May 14, 2021, 1:13 PM IST

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने की हॉट मिक्स प्लांट हटाने की मांग, डीएम से की शिकायत

नंदोली गांव के पास लगे हॉट मिक्स प्लांट को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की. साथ ही इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की.

pauri
पौड़ी

पौड़ीःकल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत नंदोली गांव के पास लगे हॉट मिक्स प्लांट से निकलने वाला धुआं ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. लोगों को धुएं से सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और खांसी की शिकायत हो रही है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पौड़ी डीएम से भी की है.

ग्रामीणों ने की हॉट मिक्स प्लांट हटाने की मांग

ग्रामीणों के मुताबिक इन दिनों प्रवासी अपने गांव वापस लौटे हैं. गांव में बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोगों की संख्या काफी है. ऐसे में गांव के पास लगे हॉट मिक्स प्लांट से निकलने वाले जहरीले धुएं से स्वास्थ्य पर काफी हानिकारक प्रभाव पड़ रहा है. ग्रामीणों ने डीएम से हॉट मिक्स प्लांट को लेकर कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः कोरोनाकाल में टैक्सी-मैक्सी संचालक परेशान, खेती करने को मजबूर

वहीं पौड़ी डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि इसके लिए एक कमेटी गठित की जाएगी, जिसके बाद ग्रामीणों की समस्याओं का निवारण कर दिया जाएगा.

Last Updated : May 14, 2021, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details