श्रीनगर: लाखों की लागत से भक्तियाना स्थित नमामि गंगे घाट बनने के एक साल बाद भी बदहाली के आंसू बहा रहा है. घाट इतनी बदतर स्थिति में है कि पिछली बरसात से अभी तक घाट में सफाई तक नहीं हुई है. आलम ये है कि भक्तियाना घाट चारों तरफ पिछली बरसात में नदी के साथ आए रेता-बजरी के ढेर से पटा हुआ है.
बता दें कि भारत सरकार ने नमामि गंगा योजना के तहत श्रीनगर के भक्तियाना में लाखों रुपये की लागत से घाट का निर्माण किया गया था. जिसके तहत यहां कुर्सियां, टॉयलेट और शवदाह स्थल बनाये गए हैं. लेकिन उचित देखभाल की कमी के चलते चारों तरफ झाड़ियां ही झाड़ियां उग आई हैं. साथ ही लोगों के बैठने की जगह रेत के ढेर से पटी हुई है.