उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदहाल स्थिति में भक्तियाना स्थित नमामि गंगे घाट, नगर पालिका नहीं ले रही सुध

भक्तियाना स्थित नमामि गंगे घाट बनने के एक साल बाद भी बदहाली स्थिति में है. जिसकी नगर पालिका श्रीनगर कोई सुध नहीं ले रही है.

srinagar
बदहाल सूरत में नमामि गंगे घाट

By

Published : Jul 14, 2020, 7:09 PM IST

श्रीनगर: लाखों की लागत से भक्तियाना स्थित नमामि गंगे घाट बनने के एक साल बाद भी बदहाली के आंसू बहा रहा है. घाट इतनी बदतर स्थिति में है कि पिछली बरसात से अभी तक घाट में सफाई तक नहीं हुई है. आलम ये है कि भक्तियाना घाट चारों तरफ पिछली बरसात में नदी के साथ आए रेता-बजरी के ढेर से पटा हुआ है.

बदहाल स्थिति में नमामि गंगे घाट.

बता दें कि भारत सरकार ने नमामि गंगा योजना के तहत श्रीनगर के भक्तियाना में लाखों रुपये की लागत से घाट का निर्माण किया गया था. जिसके तहत यहां कुर्सियां, टॉयलेट और शवदाह स्थल बनाये गए हैं. लेकिन उचित देखभाल की कमी के चलते चारों तरफ झाड़ियां ही झाड़ियां उग आई हैं. साथ ही लोगों के बैठने की जगह रेत के ढेर से पटी हुई है.

पढ़ें:रामनगर में दिखी इंडियन ग्रे हॉर्नबिल पक्षी, जानिए क्या कहते हैं जानकार

वहीं, इस पूरे मामले में नगर पालिका के ईओ राजेश नैथानी का कहना है कि उनके संज्ञान में यह जानकारी नहीं है. ऐसे में जल्द ही दो-चार दिनों के भीतर घाट की साफ-सफाई की व्यवस्था करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details