पौड़ी/श्रीनगर:सफाई कर्मचारी अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से हड़ताल पर हैं. ऐसे में श्रीनगर में भी 125 सफाई कर्मी कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. जिससे नगर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी नगर के विभिन्न हिस्सों में झाड़ू लगाती हुई नजर आई. वहीं, सफाई कर्मचारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.
बता दें कि, पिछले एक सप्ताह से सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते श्रीनगर नगर पालिका के 13 वार्डों की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. हर तरफ गंदगी का ढेर लगा हुआ है. जिसको देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनगर पूनम तिवाड़ी भी कुछ जगहों पर झाड़ू लगाते हुए दिखी.
पालिका अध्यक्ष ने संभाला मोर्चा. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश भर में सफाई कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है. ठेकेदारी प्रथा के चलते उन्हें कम वेतन मिल रहा है. जिससे वे अपने बच्चों का पालन पोषण भी सही से नहीं कर पा रहे हैं.
पढ़ें:भूस्खलन के कारण बदरीनाथ हाईवे बंद, सिरोबगड़ और चमधार के पास आया मलबा
सफाई कर्मियों ने कहा कि पूरे सफाई कर्मियों के स्थाई पदों पर भर्ती शुरू की जाए. वर्तमान में प्रचलित पेंशन योजना के स्थान पर सफाई कर्मियों और निकायों, पालिकाओं की साल 2005 से बंद पुरानी पेंशन की बहाली की जाए. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती वह काम पर नहीं लौटेंगे.
वहीं, दूसरी तरफ पौड़ी के सफाई कर्मचारियों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पौड़ी कलेक्ट्रेट के समीप शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत का पुतला दहन किया और मांग पूरी न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है. सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि वह अपनी 11 सूत्रीय मांग को लेकर बीते सोमवार से आंदोलन पर हैं. लेकिन सरकार की ओर से उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है. जिसके विरोध में शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत का पुतला दहन किया गया है.