श्रीनगर:नगर पालिका राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए आंदोलनकारियों की याद में शहीद पार्क का निर्माण कराने जा रही है. स्थानीय लोग पिछले काफी समय से राज्य आदोलन में शहीद हुए लोगों की याद में एक पार्क बनवाए जाने की मांग कर रहे थे. नगर पालिका की ओर से बताया जा रहा है, कि ये पार्क शहर के लोवर भक्तयाना में बनाया जाएगा.
बता दें कि साल 2013 में केदारनाथ में आई आपदा के दौरान श्रीनगर का शहीदी पार्क पूरी तरह से तबाह हो गया था. लेकिन नगर पालिका स्थानीय लोगों की मांग पर पार्क का निर्माण फिर से कराने की तैयारी में जुट गई है. बताया जा रहा है कि पार्क का निर्माण कराने में जो खर्च आएगा नगर पालिका ही वहन करेगी. लोगों का कहना है कि इस पार्क का निर्माण कराने के लिए कई बार जन आंदोलन भी किया जा चुका है.