श्रीनगर: रविवार को नगर पालिका श्रीनगर की अध्यक्ष पूनम तिवारी ने अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर अपनी उपलधियों को गिनाया है, उन्होंने कहा कि इस एक वर्ष के कार्यकाल में सहर में बहुत से कार्य हुए है ओर आने वाले दिनों में अन्य कार्य भी प्रस्तावित है, उन्होंने अपने एक साल का कार्य जनता के सम्मुख रखा है.
पालिका अध्यक्ष पूनम तिवारी ने कहा कि पालिका का मुख्य उद्देश्य शहर में ई-रिक्शा चलाने का है, ताकि जहां चौपहिया वाहन नहीं जा सकते वहां ई-रिक्शा लोगों को आवाजाही में सहूलियत प्रदान कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए ट्रायल भी हो चुके हैं बस अब आरटीओ की परमिशन लेना बाकी है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष बैकुंठ मेला भी ऐतिहासिक रहा, साथ ही उन्होंने बताया कि पूरे शहर में लाइट भी लगाई जा चुकी है, ताकि जनता को रात के समय किसी भी तरह कि कोई परेशानी ना हो.