उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने एक साल के कार्यकाल की गिनाईं उपलब्धियां

रविवार को नगर पालिका श्रीनगर की अध्यक्ष पूनम तिवारी ने अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर अपनी उपलधियों को गिनाया है.

Srinagar
नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर गिनाई अपनी उपलब्धियां

By

Published : Jul 26, 2020, 10:46 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 12:02 AM IST

श्रीनगर: रविवार को नगर पालिका श्रीनगर की अध्यक्ष पूनम तिवारी ने अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर अपनी उपलधियों को गिनाया है, उन्होंने कहा कि इस एक वर्ष के कार्यकाल में सहर में बहुत से कार्य हुए है ओर आने वाले दिनों में अन्य कार्य भी प्रस्तावित है, उन्होंने अपने एक साल का कार्य जनता के सम्मुख रखा है.

एक साल के कार्यकाल की गिनाईं उपलब्धियां.

पालिका अध्यक्ष पूनम तिवारी ने कहा कि पालिका का मुख्य उद्देश्य शहर में ई-रिक्शा चलाने का है, ताकि जहां चौपहिया वाहन नहीं जा सकते वहां ई-रिक्शा लोगों को आवाजाही में सहूलियत प्रदान कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए ट्रायल भी हो चुके हैं बस अब आरटीओ की परमिशन लेना बाकी है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष बैकुंठ मेला भी ऐतिहासिक रहा, साथ ही उन्होंने बताया कि पूरे शहर में लाइट भी लगाई जा चुकी है, ताकि जनता को रात के समय किसी भी तरह कि कोई परेशानी ना हो.

पढ़े-सरकारी घोषणा में 'कैद' वीरभूमि की शौर्यगाथा, आखिर कब मिलेगा शहादत को सम्मान?

वहीं, उन्होंने बताया कि अभी जो नए वार्ड पालिका में शामिल हुए हैं, वहां नालियों का निर्माण और लाइट लगाने का कार्य जारी है, जिसको जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही अब हर वार्ड में कूड़े की गाड़ियां डोर-टू-डोर कचरा उठा रही है. इसके अलावा गंगा दर्शन में बहुउद्देश्यीय पार्क भी बन चुका है और श्रीकोट में पार्क बनाए जाने का कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 27, 2020, 12:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details