उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पालिका ने देवप्रयाग में शुरू किया ध्वस्तीकरण का कार्य, जल्द होगा दुकानों का आवंटन - Srinagar disaster victims shopkeepers

नगरपालिका देवप्रयाग ने 11 मई को बादल फटने की घटना के बाद मलबे को हटाना शुरू कर दिया है. साथ ही आपदा पीड़ित दुकानदारों को टीन शेड के रूप दुकानों का आवंटन किया जायेगा.

Devprayag cloud burst
Devprayag cloud burst

By

Published : Jun 22, 2021, 9:53 AM IST

Updated : Jun 22, 2021, 10:25 AM IST

श्रीनगर:देवप्रयाग में 11 मई को बादल फटने की घटना के बाद अब नगरपालिका ने मलबे को हटाना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि आपदा में जो दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं थी, उनको नगर पालिका नवनिर्माण कराएगा. जिन आपदा पीड़ितों की दुकानें तहस-नहस हो गयी थीं, उन्हें भी टीन शेड के रूप दुकानों का आवंटन किया जायेगा.

बता दें, 11 मई को देवप्रयाग में बादल फटने की घटना के बाद 5 से 6 दुकाने और आइटीआई भवन जमींदोज हो गया था. जिसके बाद सीएम तीरथ सिंह रावत ने निरीक्षण कर आपदा पीड़ित लोगों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया था, जबकि आइटीआई भवन को नए सिरे से बनाने की बात कही थी.

आपदा पीड़ितों की हर संभव मदद.

पढ़ें- फ्ते भर से बंद पिथौरागढ़-घाट हाईवे खुला, जिले में जरूरी सेवाओं की आपूर्ति बहाल

कीर्तिनगर उपजिलाधिकारी अजय वीर सिंह ने बताया कि ध्वस्तीकरण का काम शुरू हो गया है. साथ ही पीड़ित दुकानदारों को फिलहाल टीन शेड में दुकानों का आवंटन किया जायेगा. साथ में कुछ एनजीओ भी आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

आइटीआई भवन भी हो गया था जमींदोज.
Last Updated : Jun 22, 2021, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details