कोटद्वार:नगर पालिका के द्वारा खोह नदी की सहायक नदियों में मानकों की अनदेखी कर निर्माणकार्य किया जा रहा है. जिसके चलते खोह नदी का बहाव संकरा होता जा रहा है. जो कि भविष्य में आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न कर सकता है. कई बार स्थानीय लोगों ने इस कार्य का विरोध भी किया, लेकिन पालिका ने स्थानीय निवासियों की शिकायत को दरकिनार करते हुए खोह नदी की सहायक नदियों में निर्माणकार्य कर जारी रखा है.
नगर पालिका ने सिंचाई विभाग से मांगा स्पष्टीकरण. सभासद अनीता गौड़ ने बताया कि हमने लिखित रूप में इस कार्य का विरोध किया है. पूरे वार्ड के लोगों ने एक मेजर नामा बनाकर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फैक्स किया है. पूर्व में भी दुगड्डा के अधिकांश क्षेत्र में खोह नदी की सहायक नदियों का पानी घुस गया था. बादजूद इसके नदी के बहाव को संकरा किया जा रहा है.
मामले को लेकर पालिका अध्यक्ष भावना चौहान ने बताया कि पब्लिक के कहने पर हमने नदी में चौड़ीकरण का कार्य किया है. अब लोग इसमें सवाल उठा रहे हैं. जिसके चलते हम जैसी जनता कहेगी उसी दिशा में कार्य करवाएंगे.
ये भी पढ़ें:दून नगर निगम की बैठक में कार्यकारिणी कमेटी का गठन, लंबित कार्यों का जल्द होगा निस्तारण
वहीं, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि दुगड्डा में खोह नदी की सहायक नदियों में जो सुरक्षा दीवार है उससे आगे नदी के बहाव में कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता. पूर्व में नदी के तटों पर कुछ कार्य के लिए नगरपालिका दुगड्डा के द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र मांगा गया था. जिसके बाद सिंचाई विभाग के द्वारा पालिका से स्पष्टीकरण मांगा गया. लेकिन पालिका के द्वारा स्पष्टीकरण नहीं दिया गया. हमारे विभाग द्वारा नदी के तटों पर किसी भी तरह का कार्य करने की अनुमति नहीं दी गई है. फिलहाल, ये मामला संज्ञान में आ गया है. इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.