उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा पॉलिथीन, नगर निगम की टीम ने वसूला भारी भरकम जुर्माना - कोटद्वार खबर

नगर निगम की टीम ने ऑडिटोरियम के पास अवैध अतिक्रमण, गंदगी और पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान टीम को जूस बेचने वाले चार विक्रेताओं के पास गंदगी और पॉलिथीन मिली. जिसपर टीम ने उनका चालान किया.

अवैध अतिक्रम और पॉलिथिन के खिलाफ कार्रवाई करती नगर निगम की टीम.

By

Published : May 14, 2019, 9:03 PM IST

कोटद्वारः नगर निगम की टीम ने अवैध अतिक्रमण और पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान कई दुकानदारों के पास से पॉलिथीन मिलने पर टीम ने करीब 12 हजार रुपये का जुर्माना वसूला. साथ ही कई दुकानदारों को नोटिस भी थमाया.

अवैध अतिक्रम और पॉलिथिन के खिलाफ कार्रवाई करती नगर निगम की टीम.


मंगलवार को नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने ऑडिटोरियम के पास अवैध अतिक्रमण, गंदगी और पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान टीम को जूस बेचने वाले चार विक्रेताओं के पास गंदगी और पॉलिथीन मिली. जिसपर टीम ने उनका चालान किया. साथ ही पॉलिथीन में सब्जी और फल बेचने वाले दुकानदारों से भी जुर्माना वसूला.

ये भी पढ़ेंःखनन की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी, सहमे ग्रामीणों ने SDM से लगाई गुहार


वहीं, नगर आयुक्त मनीष कुमार ने बताया कि लगातार दुकानदारों के पास से पॉलिथीन होने की शिकायत मिल रही थी. इसी को लेकर अभियान चलाया गया. चेकिंग में 6 दुकानदारों के पास पॉलिथीन और गंदगी पाई गई. पूरे अभियान में 12 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने कहा कि आगे भी अतिक्रमण और पॉलिथीन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details