कोटद्वारः नगर निगम की टीम ने अवैध अतिक्रमण और पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान कई दुकानदारों के पास से पॉलिथीन मिलने पर टीम ने करीब 12 हजार रुपये का जुर्माना वसूला. साथ ही कई दुकानदारों को नोटिस भी थमाया.
मंगलवार को नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने ऑडिटोरियम के पास अवैध अतिक्रमण, गंदगी और पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान टीम को जूस बेचने वाले चार विक्रेताओं के पास गंदगी और पॉलिथीन मिली. जिसपर टीम ने उनका चालान किया. साथ ही पॉलिथीन में सब्जी और फल बेचने वाले दुकानदारों से भी जुर्माना वसूला.