उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'नेकी की दीवार' से जरुरतमंदों को मिल रही राहत, पहल जमकर हो रही सराहना

पालिका ने इस पहल के लिए श्रीनगर के पिपलचौरी परिसर में एक 'नेकी की दीवार' बनाई है. इस दिवार में गरीब और असहाय लोगों के लिए गर्म कपड़े और उनकी जरुरत की चीजें रखी जा सकती हैं. दीवार के लिए कपड़ों की व्यवस्था पालिका का कर्मचारी करेंगे.

municipal-providing-relief-to-the-needy-with-wall-of-righteousness
'नेकी की दीवार' से जरुरतमंदों को राहत पहुंचा रही नगरपालिका

By

Published : Dec 19, 2019, 6:31 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 7:31 PM IST

श्रीनगर: इन दिनों देवभूमि ठंड की आगोश में है. हर जगह लोग बदलते मौसम और बर्फबारी के कारण ठंड से जूझने को मजबूर हैं. ऐसे में कड़कड़ाती ठंंड में गरीब और असहाय और निर्धन लोगों की मदद के लिए श्रीनगर नगर पालिका ने एक पहल शुरू की है. 'नेकी की दीवार' पहल के जरिए नगर पालिका जरूरतमंद लोगों के लिए के लिए मदद जुटाने में लगी है.

पालिका ने इस पहल के लिए श्रीनगर के पिपलचौरी परिसर में एक 'नेकी की दीवार' बनाई है. इस दिवार में गरीब और असहाय लोगों के लिए गर्म कपड़े और उनकी जरुरत की चीजें रखी जा सकती हैं. दीवार के लिए कपड़ों की व्यवस्था पालिका का कर्मचारी करेंगे. पालिका के कर्मचारी घरों में जाकर इस दीवार के लिए कपड़े जुटाएंगे. साथ ही कोई भी व्यक्ति जो जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाहता हो वो भी इस दीवार पर कपड़े रख सकता है.

नेकी की दीवार से जरुरतमंदों को राहत पहुंचा रही नगरपालिका

पढ़ें-हरिद्वारः कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे यात्री, नगर निगम ने नहीं कराई अलाव की व्यवस्था

पालिकाध्य्क्ष पूनम तिवारी ने ईटीवी भारत के जरिये शहर के लोगों से इससे जुड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस 'नेकी की दीवार' के जरिए जरुरतमंद लोगों की मदद करें. वहीं, पालिका द्वारा शुरू की गई इस पहल की स्थानीय लोग जमकर सराहना कर रहे हैं. साथ ही वे पालिका की इस मुहिम से भी जुड़ रहे हैं.

Last Updated : Jan 4, 2020, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details