कोटद्वारःइन दिनों कोटद्वार नगर निगम राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है. यहां बीजेपी पार्षदों ने मेयर और आयुक्त पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना भी दिया. ऐसे में आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को खुद मैदान में उतरना पड़ा. जहां उन्होंने नगर निगम में भेदभावपूर्ण रवैए के विरोध में धरने पर बैठे पार्षदों से मुलाकात की और उनकी शिकायतों को सुना. वहीं, पार्षदों ने आश्वासन के बाद अपना धरना समाप्त किया.
बता दें कि बीते दो दिनों से बीजेपी समर्थित पार्षद अपनी पांच सूत्रीय मांगों और शिकायतों को लेकर नगर निगम कार्यालय में धरने पर बैठे थे. साथ ही मांगों का निराकरण होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी भी दी थी. आज उनके प्रदर्शन को देखते हुए कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी धरना स्थल पहुंचीं. जहां उन्होंने पार्षदों से बातचीत की और उनकी मांगों को सुना.
ये भी पढ़ेंःस्पीकर ऋतु खंडूड़ी का बड़ा बयान, बोलीं- कोटद्वार का जिला होना जरूरी
धरने पर बैठे पार्षदों ने ऋतु खंडूड़ी को बताया कि नगर निगम मेयर और आयुक्त की ओर से भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है. निगम में सभी पार्षदों की अनदेखी की जा रही है. पार्षदों के क्षेत्र में जरूरत के हिसाब से स्ट्रीट लाइट आवंटन का वितरण नहीं किया जा रहा है. ऐसे में सीधा लाभ कांग्रेस समर्थित पार्षद वाले क्षेत्रों में पहुंचाया जा रहा है. जो उनके साथ भेदभाव है.