उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: पौड़ी नगर पालिका परिषद की लोगों से अपील, 'बात मानोगे तभी बचोगे'

कोरोना वायरस संक्रमण से पौड़ी की जनता को निजात दिलाने के लिए नगर पालिका परिषद पौड़ी की ओर से लगातार सभी वार्डों में छिड़काव किया जा रहे है, इसके साथ ही लोगों से आग्रह किया गया है कि वह अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखें ताकि इस बीमारी से सभी लोग एकजुट होकर लड़ सकें.

Pauri garhwal
पौड़ी में नगर पालिका ने चलाया जागरूकता अभियान

By

Published : Mar 29, 2020, 5:56 PM IST

पौड़ी: कोरोना वायरस संक्रमण से पौड़ी की जनता को बचाने के लिए नगर पालिका परिषद पौड़ी की ओर से लगातार सभी वार्डों में रोजाना छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही लोगों से आग्रह किया गया है कि वह अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखें, ताकि इस बीमारी से सभी लोग एकजुट होकर लड़ सके.

वहीं, नगर पालिका परिषद पौड़ी की ओर से बताया गया है कि नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सभी वार्डों में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही आस-पास के गांव में भी जाकर सैनिटाइज कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि वह अपने घर के आस-पास भी साफ सफाई रखें ताकि इस बीमारी से बचा जा सके.

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि वह सभी वार्डों में कीटनाशक दवा का छिड़काव करा रहे हैं, ताकि कोरोना के संक्रमण को पनपने न दिया जाए.

पढ़े-कोरोना: उत्तराखंड में 1809 को किया गया होम क्वॉरेंटाइन, CM बोले- बीमारी को शुरुआत में ही रोकना जरूरी

वहीं, सभासद यशोदा नेगी ने बताया कि वह अपने वार्ड में सभी लोगों से घर-घर जाकर आग्रह कर रही हैं कि इस संक्रमण से बचने के लिए उन्हें स्वयं जागरुक होना होगा और साथ ही अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें, ताकि संक्रमण को पनपने न दिया जाए. वहीं, अनजान लोगों से ना मिले और सोशल डिस्टेंस का भी पूरी तरह से ध्यान रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details