कोटद्वार: नगर निगम क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर हुए अतिक्रमण व नगर निगम की नजूल भूमि के अतिक्रमण पर नगर निगम ने जेसीबी मशीन चला दी. नगर निगम की जेसीबी मशीन चलने से पूरे नगर क्षेत्र के भवन स्वामियों में हड़कंप मच गया.
नगर निगम, भवन स्वामियों के विरोध की हर स्थिति से निपटने के लिए पहले ही स्थानीय प्रशासन के साथ गोपनीय बैठक कर चुका था. अतिक्रमण को हटाने में थोड़ा विरोध का सामना भी करना पड़ा लेकिन भारी पुलिस बल के आगे अतिक्रमणकारियों की नहीं चली. इस दौरान पूरे नगर क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. भारी पुलिस बल पूरे नगर क्षेत्र में तैनात है.
हाईकोर्ट के निर्देशानुसार नगर निगम ने राष्ट्रीय राजमार्ग व नगर निगम की नजूल भूमि से सुबह से पुलिस फोर्स के साथ जेसीबी मशीनों से अतिक्रमण हटाया. कई भवन स्वामियों के द्वारा स्वयं ही अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. उनको नगर निगम और स्थानीय प्रशासन ने समय दे दिया है. स्थानीय प्रशासन व नगर निगम ने तत्काल बैठक भी की.