उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

1700 फीट की ऊंचाई से स्काई डाइवर की छलांग, सांस थामे देखते रहे लोग - पौड़ी नयार वैली में पैराग्लाइडिंग

बिलखेत में हुए चार दिवसीय नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल में इस बार माउंटेन बाइकिंग, पैराग्लाइडिंग और स्काई डाइविंग आकर्षण का केंद्र रहे. मुंबई के रहने वाले स्काई डाइवर साजिद चोगले ने 1700 फीट की ऊंचाई से स्काई डाइविंग कर दर्शकों का मन मोह लिया.

नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल
नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल

By

Published : Nov 23, 2020, 7:47 PM IST

पौड़ी: बिलखेत में आयोजित हुए नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल में माउंटेन बाइकिंग और पैराग्लाइडिंग के साथ स्काई डाइविंग लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र रहे. स्थानीय लोगों ने भी साहसिक खेलों का आनंद उठाया और सोशल मीडिया पर अपना अनुभव साझा किया.

स्काई डाइवर बना आकर्षण का केंद्र.

मुंबई के रहने वाले स्काई डाइवर साजिद चोगले ने 1700 फीट की ऊंचाई से स्काई डाइविंग कर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया. स्काई डाइवर ने बताया कि वह साल 2009 से स्काई डाइविंग कर रहे हैं. वो अबतक 400 जम्प कर चुके हैं.

1700 फीट की ऊंचाई से मुंबई के स्काई डाइवर ने लगाई छलांग.

साजिद ने विमान से 18 हजार फीट की ऊंचाई से सबसे ऊंची और पवन चक्की से 300 फीट की सबसे छोटी स्काई डाइव भी की है. वह पहली बार पौड़ी आए हैं और बिलखेत में उन्होंने 1700 फीट की ऊंचाई से स्काई डाइव की.

खेल प्रेमियों ने पौड़ी को पैराग्लाइडिंग और स्काई डाइविंग के लिए बताया बेहतर स्थान.

ये भी पढ़ें :भारत-नेपाल बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट, पहले ही दिन 18 नेपाली नागरिक निकले कोरोना संक्रमित

साहसिक खेल प्रेमियों ने पौड़ी को पैराग्लाइडिंग और स्काई डाइविंग के लिए काफी बेहतर स्थान बताया. उनका कहना है कि जिला प्रशासन के प्रयासों से आने वाले समय में पौड़ी साहसिक खेलों के लिए काफी प्रसिद्ध होगा और पौड़ी को पर्यटन के मानचित्र पर प्रमुख स्थान मिल पाएगा.

1700 फीट की ऊंचाई से छलांग.

गौर हो कि, जनपद पौड़ी में पहली बार बिलखेत में 19 नवंबर से 22 नवंबर तक साहसिक खेलों की श्रेणी में नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस फेस्टिवल में पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइकिंग, कयाकिंग आदि प्रतियोगिताएं रखी गई थीं. इस कार्यक्रम में देश के 13 राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details