उत्तराखंड

uttarakhand

श्रीनगरवासियों को राज्य सरकार ने दी बहुमंजिला पार्किंग और बस अड्डे की सौगात

By

Published : Aug 23, 2021, 10:40 AM IST

श्रीनगरवासियों को राज्य सरकार ने बहुमंजिला पार्किंग और बस अड्डे की सौगात दी है. कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि पार्किंग और बस अड्डे के लिए बजट भी रिलीज कर दिया गया है.

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत

श्रीनगर:राज्य सरकार ने श्रीनगरवासियों को दो बड़े तोहफे दिए हैं. लंबे समय से जाम की समस्या से जूझ रहे शहरवासियों को सरकार ने बहुमंजिला पार्किंग और बस अड्डे की सौगात दी है. इसके लिए शासन स्तर से बजट भी रिलीज कर दिया गया है. इन दोनों निर्माणों के चलते श्रीनगर में जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी.

बता दें कि, श्रीनगर चारधाम मार्ग का मुख्य पड़ाव है. यात्रा के समय इस मार्ग से लाखों वाहन हर रोज आवाजाही करते हैं. साथ में यात्रियों का श्रीनगर मुख्य ठिकाना भी है लेकिन पार्किंग की कमी के कारण यात्रियों और स्थानीय लोगों को अपने वाहनों को सड़कों पर ही पार्क करना पड़ता है. जिससे पूरे शहर में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. श्रीनगर में वाहनों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. इसको देखते हुए स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की पहल पर श्रीनगर को पार्किंग और रोडवेज बस अड्डे की सौगात मिली है.

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत.

पढ़ें:देहरादून: सार्वजनिक संपत्ति पर होर्डिंग्स लगाने पर तीन गिरफ्तार, तहरीर पर मुकदमा दर्ज

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि दोनों कार्यों के लिए शासन स्तर से बजट रिलीज किया गया है. जिसमें पार्किंग के लिए 5 करोड़ रुपये रिलीज किए गए हैं. जिससे एक बहुमंजिला पार्किंग बनाई जाएगी. इससे शहर में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी. उन्होंने बताया कि जल्द पार्किंग निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details