पौड़ीः उत्तराखंड उद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय भरसार इन दिनों चर्चा में है. बीते दिनों एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें छात्र-छात्राओं ने एंबुलेंस चालक पर गंभीर आरोप लगाए थे. छात्राओं का आरोप है कि उन्हें समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया नहीं करवाई जाती है. वहीं, इस मामले पर गढवाल सांसद का कहना है कि मुख्यमंत्री से वार्ता कर जल्द इसका समाधान निकालेंगे.
डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की ओर से इस विश्वविद्यालय की शुरुआत की गई थी और यह विश्वविद्यालय गांव के समीप बना हुआ है. मंडल मुख्यालय पौड़ी से दूर होने के चलते यहां पर जिला प्रशासन का हस्तक्षेप बहुत ही कम रहता है. छात्र-छात्राओं की ओर से विभिन्न प्रकार की मांग की जा रही है. जिसको अभी तक पूरा नहीं किया गया है.