उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड उद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय के छात्रों की समस्याओं पर बोले सांसद, CM से की जाएगी वार्ता

उत्तराखंड उद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय भरसार इन दिनों चर्चा में है. बीते दिनों एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें छात्र-छात्राओं ने एंबुलेंस चालक पर गंभीर आरोप लगाए थे. छात्राओं का आरोप है कि उन्हें  समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया नहीं करवाई जाती है.

तीरथ सिंह रावत

By

Published : Oct 20, 2019, 11:12 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 9:41 AM IST

पौड़ीः उत्तराखंड उद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय भरसार इन दिनों चर्चा में है. बीते दिनों एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें छात्र-छात्राओं ने एंबुलेंस चालक पर गंभीर आरोप लगाए थे. छात्राओं का आरोप है कि उन्हें समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया नहीं करवाई जाती है. वहीं, इस मामले पर गढवाल सांसद का कहना है कि मुख्यमंत्री से वार्ता कर जल्द इसका समाधान निकालेंगे.

छात्रों की समस्याओं पर बोलते सांसद तीरथ सिंह रावत.

डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की ओर से इस विश्वविद्यालय की शुरुआत की गई थी और यह विश्वविद्यालय गांव के समीप बना हुआ है. मंडल मुख्यालय पौड़ी से दूर होने के चलते यहां पर जिला प्रशासन का हस्तक्षेप बहुत ही कम रहता है. छात्र-छात्राओं की ओर से विभिन्न प्रकार की मांग की जा रही है. जिसको अभी तक पूरा नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ेंःचाउमीन-मोमो के साथ छात्रों और युवाओं को बेचते थे स्मैक, 2 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

छात्र-छात्राओं का कहना है कि उनका छात्रावास काफी जर्जर अवस्था में है, विवि की डिस्पेंसरी में भी कोई सुविधा मौजूद नहीं है. लेकिन जब इन समस्याओं के बारे में विवि प्रशासन से शिकायत की जाती है तो समस्याओं के समाधान के बजाय उन्हें प्रताड़ित किया जाता है.

वहीं, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भरसार विवि की शुरुआत का मुख्य उद्देश्य है कि शिक्षा के क्षेत्र में सभी को अच्छा माहौल मिल सके. भरसार विवि में पढ़ाई और स्वास्थ्य सुविधाओं का होना जरूरी है. जिसके किये वह मुख्यमंत्री से वार्ता कर जल्द इसका समाधान निकलेंगे.

Last Updated : Oct 21, 2019, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details