उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सांसद तीरथ सिंह रावत ने कई योजनाओं का लोकार्पण, देवस्थानम बोर्ड को लेकर कही ये बात - garhwal sasand tirath singh rawat

गढ़वाल सासंद तीरथ सिंह रावत ने श्रीनगर पहुंचकर विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस मौके पर स्थानीय विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि ये योजनाएं क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी.

srinagar news
विकास योजनाओं को मिले पंख.

By

Published : Jul 23, 2020, 9:10 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 10:42 AM IST

श्रीनगर: इन दिनों गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत विभिन्न कार्यों को लेकर दौरे पर हैं. वहीं, कीर्तिनगर नगर पंचायत के डेढ़ साल पूरा होने पर गढ़वाल सासंद तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस मौके पर स्थानीय विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि ये योजनाएं क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी. वहीं, देवस्थानम बोर्ड गठन को लेकर पूछे गए सवाल पर सांसद ने कहा कि सरकार को पंडा समाज और हक-हकूकधारियों का भी ध्यान रखना चाहिए.

विकास योजनाओं को मिले पंख.

कीर्तिनगर पहुंचे गढ़वाल सांसद ने नगर पंचायत द्वारा बनाए गये स्वतंत्रता सैनानी स्वर्गीय बच्चीराम थपलियाल पर बने हल्का वाहन मोटर मार्ग का लोकार्पण किया. पंचायत कीर्तिनगर द्वारा क्षेत्र की जनता की मांग पर मुख्य बाजार से थाना डांग को जाने वाले रोड को परिवर्तित कर हल्का मोटर मार्ग बनाया गया है, जिससे अब लोगों को तहसील जाने को लंबा फेर नहीं लगाना पड़ेगा. इस दौरान गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कीर्तिनगर नगर पंचायत की ओर से डेढ़ साल के कार्यकाल में आम जनमानस को बेहतर सुविधाएं दी हैं. उन्होंने नगर पंचायत द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की.

ये भी पढ़ें:महाकुंभ की बैठक में अधिकारियों से खफा मदन कौशिक, छोड़ी बैठक और निकल गए बाहर

इसके साथ ही उन्होंने 7 लाख की धनराशि से बने कीर्तिनगर रामलीला से इंटर काॅलेज गेट तक बने इंटर लाॅकिंग टाइल्स का लोकापर्ण भी किया. इससे पहले वे न्यूली-मठुड़गांव पहुंचे जहां गढ़वाल सासंद तीरथ सिंह रावत और देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने मोटर मार्ग के दूसरे फेज के कार्य का शिलान्यास किया.

वहीं, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी के प्रयासों के चलते न्यूली-मठुडगांव मोटरमार्ग का निर्माण कार्य दूसरे फेज में शुरू करवाया गया. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत दूसरे फेज में पांच किमी सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्र के ग्रामीणों को मोटर मार्ग की सुविधा लाभांवित होंगी.

Last Updated : Jul 24, 2020, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details