श्रीनगर: इन दिनों गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत विभिन्न कार्यों को लेकर दौरे पर हैं. वहीं, कीर्तिनगर नगर पंचायत के डेढ़ साल पूरा होने पर गढ़वाल सासंद तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस मौके पर स्थानीय विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि ये योजनाएं क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी. वहीं, देवस्थानम बोर्ड गठन को लेकर पूछे गए सवाल पर सांसद ने कहा कि सरकार को पंडा समाज और हक-हकूकधारियों का भी ध्यान रखना चाहिए.
कीर्तिनगर पहुंचे गढ़वाल सांसद ने नगर पंचायत द्वारा बनाए गये स्वतंत्रता सैनानी स्वर्गीय बच्चीराम थपलियाल पर बने हल्का वाहन मोटर मार्ग का लोकार्पण किया. पंचायत कीर्तिनगर द्वारा क्षेत्र की जनता की मांग पर मुख्य बाजार से थाना डांग को जाने वाले रोड को परिवर्तित कर हल्का मोटर मार्ग बनाया गया है, जिससे अब लोगों को तहसील जाने को लंबा फेर नहीं लगाना पड़ेगा. इस दौरान गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कीर्तिनगर नगर पंचायत की ओर से डेढ़ साल के कार्यकाल में आम जनमानस को बेहतर सुविधाएं दी हैं. उन्होंने नगर पंचायत द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की.