श्रीनगरःगढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कोरोना के मद्देनजर देवप्रयाग और कीर्तिनगर तहसील की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने प्रशासन, स्वास्थ्य, पुलिस, खाद्य आपूर्ति, नगर पालिका से जुड़े अधिकारियों से कोरोना से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को दोनों तहसीलों में आ रहे प्रवासियों को नियमानुसार क्वॉरेंटाइन करने के निर्देश दिए. सांसद ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने को कहा.
समीक्षा बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने विभागीय स्तर पर कोरोना के मद्देनजर की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी. जबकि, जनप्रतनिधियों ने लॉकडाउन में जनता की ओर से उठाए गए सवालों को रखा.