उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल सांसद ने ली समीक्षा बैठक, प्रवासियों के लिए कही ये बात - review meeting

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने देवप्रयाग और कीर्तिनगर तहसील में कोरोना से बचाव को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रवासियों के रोजगार के लिए योजना बनाई है. साथ ही प्रवासियों को लाने में सरकार को सर्तकता बरतने की नसीहत भी दी.

srinagar news
समीक्षा बैठक

By

Published : May 12, 2020, 10:53 AM IST

Updated : May 12, 2020, 12:21 PM IST

श्रीनगरःगढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कोरोना के मद्देनजर देवप्रयाग और कीर्तिनगर तहसील की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने प्रशासन, स्वास्थ्य, पुलिस, खाद्य आपूर्ति, नगर पालिका से जुड़े अधिकारियों से कोरोना से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को दोनों तहसीलों में आ रहे प्रवासियों को नियमानुसार क्वॉरेंटाइन करने के निर्देश दिए. सांसद ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने को कहा.

गढ़वाल सांसद ने ली समीक्षा बैठक.

समीक्षा बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने विभागीय स्तर पर कोरोना के मद्देनजर की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी. जबकि, जनप्रतनिधियों ने लॉकडाउन में जनता की ओर से उठाए गए सवालों को रखा.

ये भी पढ़ेंःबिना अनुमति धरना देना नेताजी को पड़ा महंगा, पुलिस ने भेजा जेल

इस दौरान सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्र में कोरोना की स्थिति की रिपोर्ट केंद्र को भेजी जाएगी. अन्य प्रदेश की अपेक्षा उत्तराखंड काफी सुरक्षित है. हालांकि, यहां तब्लीगी जमात के कारण चिंता बढ़ी है. उत्तरकाशी में पॉजीटिव केस मिलने के बाद प्रवासियों को लाने में सरकार को सचेत भी रहना होगा.

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सरकार ने प्रवासियों के रोजगार के लिए योजना बनाई है. पर्यटन, तीर्थाटन ठप होने के बाद कृषि को ही बढ़ावा देना होगा. जो लोग राशन से वंचित हैं उन्हें सूचीबद्ध किया जाएगा.

Last Updated : May 12, 2020, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details