उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सांसद तीरथ सिंह रावत ने गिनाईं केंद्र की उपलब्धियां, कहा- कोरोना को लेकर सही समय पर सही निर्णय लिया

सांसद तीरथ सिंह रावत ने केंद्र की मोदी सरकार के छह साल के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के बाद इन छह सालों में हर मोर्चे पर विकास कार्य हुआ है.

सांसद तीरथ सिंह रावत
सांसद तीरथ सिंह रावत

By

Published : Jun 5, 2020, 10:05 AM IST

श्रीनगर:देश में बीजेपी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. इस संदर्भ में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने मोदी सरकार के छह सालों के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया. सांसद ने कहा कि आजादी के बाद इन छह सालों में हर मोर्चे पर विकास कार्य हुआ है, जिसमें गरीबों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने, कानूनी तथा आर्थिक सुधारों को अमलीजामा पहनाने, व्यवस्था को पारदर्शी बनाने में तकनीक के उपयोग और वैश्विक मंचों पर भारत की साख ऊंची करने में सरकार कामयाब रही है.

सांसद तीरथ सिंह रावत

बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि इस वक्त देश कोरोना जैसे कठिन वायरस से जूझ रहा है. सही समय पर सही निर्णय के कारण भारत ने अबतक खुद को इस विभीषिका से बचाए रखा है. पिछले छह सालों में मोदी सरकार ने शासन की रीति-नीति में जो बदलाव किए हैं, उसका लाभ इस कठिन परिस्थिति से लड़ने में देश को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि भारत ने कोविड के खिलाफ लड़ाई के कई मोर्चे खोल रखे हैं.

पढ़ें-कोरोना: CM त्रिवेंद्र ने VIDEO कॉन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा, मृतकों के परिजनों को दी जाएगी एक लाख की मदद

वहीं, इस मौके पर सांसद ने कहा कि इस कठिन समय की चुनौतियों के बीच देश के छोटे, मध्यम तथा बड़े उद्योग जगत, कृषि क्षेत्र, बैंकिंग व्यवस्था सहित कठिन हालात से जूझ रहे विभिन्न क्षेत्रों के लिए बीस लाख करोड़ की आर्थिक सहायता देने का न सिर्फ सरकार ने साहस दिखाया बल्कि व्यवस्थित ढंग से उसका ब्योरा भी दिया है. इस वार्ता के दौरान राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश ध्यानी, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष गिरिश पैन्यूली आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details