पौड़ी गढ़वाल:पूरे प्रदेश में इनदिनों हरेला पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी क्रम में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत कोटद्वार पहुंचे थे. जहां उन्होंने जगदेव बाबा मंदिर पहुंचकर पौधारोपण किया. इस मौके पर तमाम बीजेपी कार्यकर्ता और वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे.
इस मौके पर सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हरेला पर्व मनुष्य को प्रकृति से जुड़ने का अवसर देता है. साथ ही यह पर्व उत्तराखंड में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. जरुरत इस बात की है कि अखिल भारतीय स्तर पर भी इस पर्व को मनाया जाए. यह पर्व पर्यावरण की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है. क्योंकि पर्यावरण ठीक रहेगा तो आबोहवा ठीक रहेगी. पर्यावरण की दृष्टि से सभी को पौधारोपण करना चाहिए .