उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

MP अजय टम्टा ने टटोली कार्यकर्ताओं की नब्ज, मंत्री धन सिंह रावत के नाम पर लगी मुहर

सांसद अजय टम्टा (Almora BJP MP Ajay Tamta) ने श्रीनगर पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया.

srinagar
सांसद अजय टम्टा ने टटोली कार्यकर्ताओं की नब्ज

By

Published : Jan 6, 2022, 7:56 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 8:05 PM IST

श्रीनगर: अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा (Almora BJP MP Ajay Tamta) का श्रीनगर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. साथ ही श्रीनगर विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधियों को लेकर वोटिंग की गयी. जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (Uttarakhand Higher Education Minister) के विरोध में किसी ने भी अपना पर्चा नहीं भरा, जिसके चलते निर्विरोध सभी नेताओं ने उनके नाम पर मुहर लगाई.

इस दौरान सांसद अजय टम्टा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी लोगों को भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए एक साथ कार्य करना होगा. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर जाकर केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताने के कहा.

MP अजय टम्टा ने टटोली कार्यकर्ताओं की नब्ज.

पढ़ें-उत्तरकाशी में विपक्ष पर बरसे राजनाथ सिंह, केदरानाथ आपदा-PM की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस को घेरा

मीडिया से बात करते हुए अजय टम्टा ने कहा कि भाजपा 70 विधानसभा सीटों पर जीत रही है. राज्य सरकार ने इन पांच सालों में प्रदेश की खुशहाली के लिए कार्य किया है. उन्होंने कहा कि भू-कानून की मांग पर राज्य सरकार ने कमेटी का गठन किया है, जल्द भू-कानून को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा पर हुई चूक पर बोलते हुए कहा कि पंजाब सरकार की लापरवाही के चलते पीएम की जान को संकट पैदा हुआ. पंजाब सरकार को इस बात का जवाब देना होगा.

Last Updated : Jan 6, 2022, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details