श्रीनगर:श्रीनगर से55 किलोमीटर दूर तोता घाटी में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खोल दिया गया है, लेकिन यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं है. इसे देखते हुए हाईवे पर काम कर रही पीडब्ल्यूडी ने लोगों से इस पैच से आवाजाही न करने की अपील की है.
बता दें कि मौजूदा समय में देवप्रयाग से कौड़ियाला की बीच 30 किलोमीटर पैच में अधिकांश कटिंग काम निपट चुका है. वहीं, तोता घाटी का 2 किलोमीटर पैच में कटिंग करना पीडब्ल्यूडी के लिए परेशानी का सबब बन गया है. विगत मार्च महीने से यहां ब्लास्टिंग से चट्टान तोड़ने का काम चल रहा है. जो अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है. साथ ही यहां वाहनों का आवागमन खतरे से खाली नहीं रह गया है. काम और खतरे को देखते हुए टिहरी प्रशासन ने इस पैच में बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी, जबकि छोटे वाहन सिर्फ दिन के समय ही चल रहे हैं. विगत 18 जुलाई को तोता घाटी में 60 मीटर मार्ग ध्वस्त हो गया था. 6 दिन बाद सड़क यातायात के लिए खोल तो दी गई, लेकिन खतरा और भी बढ़ गया.