उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तोताघाटी रूट पर शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित - उपजिलाधिकारी आकांशा वर्मा

जिला प्रशासन टिहरी ने तोता घाटी में किये जा रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण इस मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी है. मार्ग बंद करने का वक्त शाम 6 बजे से सुबह पांच बजे तक है. इस दौरान न सिर्फ छोटे वाहन बल्कि मालवाहक वाहनों की आवाजाही भी बंद रहेगी.

Totaghati
Totaghati

By

Published : Dec 25, 2020, 6:32 PM IST

श्रीनगर:अगर आप रात के वक्त ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग पर चल रहे हैं या ऐसा कोई प्रोग्राम है, तो सावधान हो जाइए. जिला प्रशासन टिहरी ने तोता घाटी में किये जा रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण इस मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी है. मार्ग बंद करने का वक्त शाम 6 बजे से सुबह पांच बजे तक है. इस दौरान न सिर्फ छोटे वाहन बल्कि मालवाहक वाहनों की आवाजाही भी बंद रहेगी.

हालांकि, सुबह 5 बजे के बाद और शाम 6 बजे से पहले छोटे वाहन और बसों को आवाजाही की छूट दी गई है. लेकिन दिन के वक्त भी मालवाहक वाहन इस रूट पर पूर्ण रुप से प्रतिबंधित रहेंगे.

बता दें कि पिछले 9 माह से तोता घाटी में बड़े वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है. इस कड़ी में जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, पुलिस और आरटीओ विभाग की ओर से तोता घाटी में रोड का सर्वे किया गया. जिसमें एक बार फिर निर्णय लिया गया कि इस रूट पर मालवाहक वाहन एक बार फिर प्रतिबंधित रहेंगे. सिर्फ यात्री बसों और छोटे वाहनों को दिन में आवाजाही की परमिशन रहेगी.

पढ़ें:केंद्रीय शिक्षा मंत्री को काले झंडे दिखाने से पहले ही हिरासत में लिये गये किसान

उपजिलाधिकारी आकांशा वर्मा ने बताया कि शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक किसी भी वाहन को तोता घाटी में यातायात की परमिशन नहीं होगी. हालांकि दिन के समय मात्र बस और छोटे वाहन इस मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details