कोटद्वार: भारी बारिश के चलते बीते एक सितंबर को कोटद्वार-भाबर को जोड़ने वालाे सुखरौ पुल (Sukhrau bridge connecting Kotdwar Bhabar) का पांच नंबर पिलर क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद आनन-फानन में लोक निर्माण विभाग खंड दुगड्डा और तहसील प्रशासन ने इस पुल पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा थी. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी (Ritu Khanduri) के जल्द ही इस क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत के आदेश दिये. बावूजद इसके एक महीना बीत जाने के बाद भी इस क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत नहीं हो पाई है.
बता दें कि कोटद्वार भाबर को जोड़ने वाले पुल (Sukhrau bridge connecting Kotdwar Bhabar) का पांच नंबर पिलर भू-कटाव के कारण धंस गया था. जिसके बाद प्रशासन ने एहतियान इस पुल से आवाजाही पर रोक लगा (Movement disrupted due on Sukhrau bridge) दी थी. वहीं, विधायक कोटद्वार के आदेश के बावजूद भी इस पुल की मरम्मत का काम शुरू नहीं हो पाया है. वहीं, लोनिवि के अधिशासी अभियंता ने बताया कि नोएडा की एक कंपनी ने पुल का निरीक्षण किया था. जिसके बाद कंपनी द्वारा पिलर को एयर लिफ्ट करके उसका बेस दोबारा भर दिया जाएगा. ऐसे में 15-20 दिनों के भीतर इस पुल पर आवाजाही सुचारू हो जाएगी.