उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल में माउंटेन बाइकिंग का आयोजन, 25 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल व राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का शुभारंग हो चुका है. आज माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

Mountain Biking pauri
नयार वैली फेस्टिवल

By

Published : Nov 20, 2020, 5:15 PM IST

पौड़ी/कोटद्वार:बिलखेत में चल रहे एडवेंचर फेस्टिवल में पैराग्लाइडिंग और माउंटेन बाइकिंग जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं. आज माउंटेन बाइकिंग सुबह बिलखेत होते हुए पौड़ी पहुंची. पौड़ी से नागदेव के जंगलों से होते हुए सभी प्रतिभागी गरुड़ कैंप पारसुंडाखाल में विश्राम करेंगे. वहीं, फेस्टिवल के दौरान बाहरी राज्यों से आए मोटर पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून पायलट व पैराग्लाइडिंग पायलटों ने जिला प्रशासन व सरकार की जमकर तारीफ की.

वहीं, माउंटेन बाइकिंग रेस के समन्वयक ने बताया गया कि पौड़ी में पहली बार माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. विभिन्न राज्यों से 25 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि पौड़ी माउंटेन बाइकिंग के लिए काफी अच्छी जगह है. हिमाचल की तर्ज पर यहां पर भी माउंटेन बाइकिंग के क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षित कर भव्य आयोजन किए जा सकते हैं.

आज माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता का आयोजन.

जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल के प्रयासों से जनपद पौड़ी के सतपुली क्षेत्र के समीप बिलखेत में नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया.

पढ़ें- उत्तराखंड में COVID को लेकर फिर ALERT, बॉर्डरों पर होगी फ्री टेस्टिंग

बता दें, कोरोना दौर में ये पहला ऐसा मेगा इवेंट है, जिसमें मित्र देश नेपाल व देश के 12 राज्यों के 80 प्रतिभागी एडवेंचर स्पोर्ट्स का हिस्सा बने हैं. इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी हॉट एयर बैलून का लुत्फ उठाया. सीएम के साथ गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत भी मौजूद रहे. यह फेस्टिवल 22 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा.

पैराग्लाइडिंग पायलटों ने की सरकार की तारीफ

पैराग्लाइडिंग पायलटों ने की सरकार की तारीफ

नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल के दौरान बाहरी राज्यों से आये मोटर पैराग्लाइडिंग पायलट, हॉट एयर बैलून पायलट व पैराग्लाइडिंग पायलटों ने स्थानीय प्रशासन व उत्तराखंड सरकार की जमकर तारीफ की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पौड़ी जिले के बिलखेत में पैराग्लाइडिंग का पहला फेस्टिवल है. यहां पैराग्लाइडिंग के लिए बहुत अच्छी साइड है.

हिमाचल प्रदेश के पैराग्लाइडिंग पायलट अमन ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बाद पैराग्लाइडिंग की यह दूसरी सबसे अच्छी साइट है. हिमाचल प्रदेश वर्ल्ड में पैराग्लाइडिंग की दूसरे नंबर की साइट है. उत्तराखंड में उनका दूसरा एक्सपीरियंस है. वहीं, स्पोर्ट लैंडिंग पैराग्लाइडिंग पायलट शाहरुख खान ने बताया कि यहां पर आकर बहुत अच्छा लग रहा है. यहां, सरकार की ओर से काफी अच्छी सुविधाएं दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details