उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NIT उत्तराखंड और JIIT नोएडा के बीच MOU साइन, दोनों संस्थाओं के छात्रों को मिलेंगे ये लाभ - एनआईटी उत्तराखंड श्रीनगर

MOU signed between NIT Uttarakhand and JIIT Noida एनआईटी उत्तराखंड ने इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी नोएडा के साथ एमओयू साइन किए हैं. इस दौरान दोनों बड़े संस्थानों के कुलपति और निदेशक मौजूद रहे. एमओयू पर हस्ताक्षर जेआईआईटी के नोएडा परिसर में किए गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 19, 2023, 6:00 PM IST

श्रीनगर:राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड द्वारा शोध और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बहु-विषयक, बहु संस्थागत और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हेतु विभिन्न शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों के साथ अकादमिक सहयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी संदर्भ में आज प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी, निदेशक एनआईटी उत्तराखंड और प्रोफेसर बोध राज मेहता, कुलपति, जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (जेआई आईटी), नोएडा ने एक अकादमिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि एनआईटी उत्तराखंड विभिन्न क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर के संस्थानों और प्रतिष्ठानों के साथ अपने अकादमिक और औद्योगिक संबंधों को मजबूत कर रहा है, ताकि छात्रों, शिक्षकों और शोधकर्ताओं की जरूरतों को बेहतर तरीके से संबोधित करने के लिए व्यापक अवसर मिल सके. उन्होंने कहा कि इस समझौता ज्ञापन का प्राथमिक उद्देश्य संयुक्त शैक्षणिक और अनुसंधान कार्यक्रम, छात्रों के संयुक्त पर्यवेक्षण, संयुक्त प्रायोजित अनुसंधान परियोजनाओं और संयुक्त प्रकाशनों के माध्यम से दोनों संस्थानों के संकाय सदस्यों, कर्मचारियों-छात्रों और शोध छात्रों के बीच अकादमिक बातचीत और सहयोग को बढ़ावा देना है.

ये भी पढ़ें:NIT उत्तराखंड के छात्रों को मिलेगा 11 भाषाओं में पढ़ने का मौका, ये रही तैयारियां

प्रोफेसर अवस्थी ने कहा कि इस समझौते के तहत दोनों संस्थान छात्रों और संकाय के प्रशिक्षण में सहयोग, छात्रों के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम , औद्योगिक प्रशिक्षण, अतिथि व्याख्यान, कार्यशाला, औद्योगिक दौरों का संचालन और छात्र प्रशिक्षण और दौरे, दोनों संस्थानों में प्रासंगिक बुनियादी ढांचे की स्थापना और रखरखाव में संयुक्त सहयोग और भागीदारी करेंगे.

ये भी पढ़ें:MoU sign: NIT उत्तराखंड और THDC-IHET के बीच MoU साइन, तकनीकी का होगा हस्थानांतरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details