श्रीनगर:राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) उत्तराखंड और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रोपड़ के बीच एक एमओयू साइन हुआ. इस एमओयू यानी समझौता ज्ञापन (Memorandum of Understanding) पर एनआईटी उत्तराखंड के निदेशक प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी और आईआईटी रोपड़ के निदेशक प्रो. राजीव आहूजा ने हस्ताक्षर किए. वहीं, दोनों संस्थानों के निदेशकों ने इसके फायदे भी बताए हैं.
एनआईटी उत्तराखंड (NIT Uttarakhand) और आईआईटी रोपड़ (IIT Ropar) के निदेशकों ने बताया कि इस समझौते के तहत छात्र और संकाय का एक पूर्व निर्धारित समयावधि के लिए विनिमय, संकाय सदस्यों का प्रशिक्षण, संयुक्त और सहयोगी अनुसंधान कार्य करना है. साथ ही शोध छात्रों का संयुक्त पर्यवेक्षण के साथ पारस्परिक हित के क्षेत्रों में संगोष्ठी, सम्मेलन और अकादमिक कार्यशालाओं इत्यादि का संयुक्त आयोजन करना शामिल है.
ये भी पढ़ेंःNIT उत्तराखंड की गोल्ड मेडलिस्ट अमिता गिरि का मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट में हुआ चयन, करेंगी रिसर्च