श्रीनगर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड द्वारा शोध क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत बदलते शिक्षा तंत्र के अनुकूल समय-समय पर पाठ्यक्रम में सुधार किया जा रहा है. वही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों के साथ अकादमिक सहयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी के तहत आज एनआईटी उत्तराखंड ओर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू साइन किया गया. जिसके तहत टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दोनों संस्थान साथ मिलकर काम करेंगे. जिसका फायदा यहां पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगा.
एनआईटी के डायरेक्टर प्रोफेसर अवस्थी ने कहा एनआईटी उत्तराखंड विभिन्न क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर के संस्थानों और प्रतिष्ठानों के साथ अपने अकादमिक और औद्योगिक संबंधों को मजबूत कर रहा है. ताकि छात्रों, शिक्षकों और शोधकर्ताओं को मानवीय जरूरतों को बेहतर तरीके से संबोधित करने के लिए व्यापक अवसर मिल सके.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में जिला आबकारी अधिकारियों के तबादले, इन्हें किया गया इधर से उधर