उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि और आर्यभट्ट शोध संस्थान के बीच MoU साइन, तकनीक भी करेंगे साझा - Garhwal Central University

गढ़वाल विवि और आर्यभट्ट शोध संस्थान के बीच एमओयू साइन (MoU signed with Aryabhatta Research Institute) हुआ है. दोनों संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र एक दूसरे के साथ तकनीकों को साझा करेंगे. इससे छात्रों को खगोलीय अध्ययन (Students will get help in astronomical studies) में मदद मिलेगी.

Etv Bharat
गढ़वाल विवि और आर्यभट्ट शोध संस्थान के बीच MoU साइन

By

Published : Dec 24, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 9:44 PM IST

गढ़वाल विवि और आर्यभट्ट शोध संस्थान के बीच MoU साइन

श्रीनगर: हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि (Garhwal Central University) के चौरास परिसर स्थित खगोल भौतिकी नभोमंडल में स्कूली छात्र-छात्राओं ने खगोल विज्ञान के रोचक रहस्यों के बारे में जाना. इस दौरान उन्होंने दूरबीन के माध्यम से सन स्पॉट्स देखें और प्रोजेक्टर के माध्यम से आकाश में तारे, ग्रह एवं गैलेक्सी को भी समझा.

गढ़वाल विवि के भौतिकी विभाग एवं आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) नैनीताल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के अंतिम दिन स्कूली छात्र-छात्राओं को खगोल विज्ञान से अवगत कराया गया. विवि के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं के लिए सूर्य दर्शन कार्यक्रम भी हुआ. इसके साथ साथ रात्रि के समय छात्रों ने एंड्रोमेडा गैलेक्सी, शनि, बृहस्पति एवं मंगल ग्रह को भी देखा. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करने की बात कही.

पढ़ें-रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की SRHU के दीक्षांत समारोह में शिरकत, 1316 छात्रों को दी गई डिग्री

इन कार्यक्रम के सम्पन्न होने के बाद गढवाल विवि ओर एरीज में एमओयू पर हस्ताक्षर किये. इस एमओयू के जरिये दोनों केन्द्रीय संस्थानों के छात्र छात्राओं को इस एमओयू के लाभ मिल सकेंगे. दोनों संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र एक दूसरे के साथ तकनीकों को साझा करेंगे. साथ ही एक दूसरे संस्थान के बीच पठन-पाठन का भी रास्ता साफ हो सकेगा.

Last Updated : Dec 24, 2022, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details