श्रीनगर: हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि (Garhwal Central University) के चौरास परिसर स्थित खगोल भौतिकी नभोमंडल में स्कूली छात्र-छात्राओं ने खगोल विज्ञान के रोचक रहस्यों के बारे में जाना. इस दौरान उन्होंने दूरबीन के माध्यम से सन स्पॉट्स देखें और प्रोजेक्टर के माध्यम से आकाश में तारे, ग्रह एवं गैलेक्सी को भी समझा.
गढ़वाल विवि के भौतिकी विभाग एवं आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) नैनीताल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के अंतिम दिन स्कूली छात्र-छात्राओं को खगोल विज्ञान से अवगत कराया गया. विवि के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं के लिए सूर्य दर्शन कार्यक्रम भी हुआ. इसके साथ साथ रात्रि के समय छात्रों ने एंड्रोमेडा गैलेक्सी, शनि, बृहस्पति एवं मंगल ग्रह को भी देखा. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करने की बात कही.