श्रीनगरःभारतीय सेना और वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बीच एक एमओयू साइन हुआ है. इसके तहत सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य ने एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. एमओयू के अनुसार युद्ध काल, आपदा जैसी स्थिति में सेना, मेडिकल कॉलेज के संसाधनों का उपयोग आसानी से कर सकेगी. साथ ही सेना मेडिकल कॉलेज को अपने मानव संसाधन भी मुहैया करवाएगी.
बता दें कि नीती-माणा बॉर्डर के नजदीक एक मात्र मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में ही है, जो सेना के लिए भी बड़े अस्त्र की तरह युद्ध काल में काम आ सकता है. चमोली जिला चीन सीमा से सटा हुआ है. जबकि, मेडिकल कॉलेज चमोली, रुद्रप्रयाग जिले के हायर सेंटर और एक मात्र मेडिकल कॉलेज भी है. ऐसे में इसका इस्तेमाल सेना करना चाहती है. ऐसे में ये भी माना जा रहा है कि अस्पताल में संसाधनों की बढ़ोत्तरी भी होगी.