उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पांच नवंबर को पौड़ी के प्रेक्षागृह में दिखाई जाएगी ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म मोतीबाग - पौड़ी के प्रेक्षागृह में दिखेगी मोतीबाग फिल्म

पौड़ी के कल्जीखाल के रहने वाले 83 साल के विद्यादत्त शर्मा पर बनी एक लघु फिल्म मोतीबाग 5 नवंबर को पौड़ी के प्रेक्षागृह में दिखाई जाएगी. ये फिल्म ऑस्कर के लिए नामित भी हो चुकी है.

5 नवंबर को पौड़ी के प्रेक्षागृह में दिखाई जाएगी ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म मोतीबाग

By

Published : Nov 4, 2019, 10:39 PM IST

पौड़ीःकल्जीखाल ब्लॉक के सांगुड़ा गांव के रहने वाले 83 वर्षीय किसान विद्यादत्त शर्मा पर बनी लघु फिल्म मोतीबाग ऑस्कर के लिए नामित हुई है. इस फिल्म के मुख्य नायक विद्यादत्त शर्मा की श्रम साधना और कड़ी मेहनत के परिणामों को दर्शाया गया है. डीएम धीराज सिंह का कहना है कि पांच नवंबर को पौड़ी के प्रेक्षागृह में सभी युवाओं और किसानों के लिए ये फिल्म विशेष रूप से दिखायी जाएगी ताकि पहाड़ों में खेती व बागवानी को बढ़ावा मिले.

5 नवंबर को पौड़ी के प्रेक्षागृह में दिखाई जाएगी ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म मोतीबाग


जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि 83 वर्षीय किसान विद्यादत्त शर्मा पर बनी फिल्म मोतीबाग ऑस्कर के लिए नामित हुई है. उन्होंने कहा कि फिल्म को युवाओं और किसानों के लिए निशुल्क दिखायी जाएगी.

पढ़ेंः किसानों की आय दोगुना करने के लिए सरकार की नई पहल, अब हर जिले में लगेगा सहकारी मेला

इस फिल्म को युवाओं और किसानों तक पहुंचाने का उद्देश्य है कि जिस तरह से 83 वर्ष के विद्यादत्त शर्मा पिछले 52 सालों से श्रम साधना के साथ खेती और जल संरक्षण पर काम कर रहे हैं. अधिक उम्र होने के बाद भी जिस मेहनत से वह अपने खेतों में सोना उगाने का काम कर रहे हैं. यहां के युवाओं और किसानों को उनसे प्रेरणा लेकर इसी तरह की मिसाल पेश करनी चाहिए.

पढ़ेंः देश की रक्षा में उत्तराखंड का अहम योगदान, सैन्य मामलों पर हुआ चिंतन

लघु फिल्म मोतीबाग के निदेशक निर्मल चंद्र 3 बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं. विद्या चंद शर्मा की अधिक उम्र होने के बाद भी जिस शक्ति से वह अपने खेतों में मेहनत कर यहां हर प्रकार की सब्जी फल उगाने का काम कर रहे हैं, वो एक आदर्श उदाहरण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details