उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर, मां की मौत, बेटे की हालत गंभीर - श्रीनगर लेटेस्ट न्यूज

श्रीनगर में बाइक सवार मां-बेटा सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मां ने उपचार के दौरान हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया, जबकि बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है.

road accident in Srinagar
road accident in Srinagar

By

Published : Aug 16, 2021, 9:40 PM IST

श्रीनगर: चौरास पुल पर सोमवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां ट्रक और बाइक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान मां की मौत हो गई, जबकि बेटे का इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक श्रीकोट निवासी सागर जुगरान अपनी मां रोशनी जुगरान (45) के साथ बाइक पर किसी काम से श्रीनगर जा रहा था. दोनों जैसे ही चौरास पुल के पर पहुंचे, तभी उनकी टक्कर रुद्रप्रयाग की तरफ आ रहे ट्रक से हो गई.

पढ़ें-दर्दनाकः हरिद्वार में मध्य प्रदेश की बस ने यूपी के मां-बेटे को कुचला, दोनों के कट गए पैर

इस हादसे के बाद मौके पर ही लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने वहीं पर ट्रक चालक को पकड़ लिया. वहीं मौके पर कुछ लोगों ने तत्काल घायल अवस्था में मां-बेटे को बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कराया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर थाने ले आई. पुलिस ने ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है.

इस हादसे में उपचार के दौरान रोशनी जुगरान की मौत हो गई थी, जबकि उनके बेटे सागर जुगरान की हालत गंभीर बताई जा रही है. जुगरान के परिजनों ने ट्रक चालक राकेश दत्त के खिलाफ श्रीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.

इस मामले में श्रीनगर कोतवाली को कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है. परिजनों की तहरीर पर उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details