श्रीनगरः मंडल क्षेत्र के अनुसूया आश्रम से मां अनुसूर्या देवी की डोली यात्रा धूमधाम से निकली. वहीं विभिन्न भागों के भ्रमण के बाद एक दिवसीय प्रवास पर श्रीनगर पहुंची मां की डोली यात्रा में लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. साथ ही श्रद्धालुओं ने मां अनुसूर्या से सुख-शांति की कामना की. इस दौरान भक्तों का तांता लगा रहा.
गौर हो कि मां अनुसूया की डोली यात्रा 43 साल बाद भ्रमण पर निकली हैं, जिन्हें मकर सक्रांति पर हरिद्वार में स्नान करवाया जाएगा. अनुसूया देवी की इस यात्रा को देवरा यात्रा कहा जाता है. ये यात्रा 43 साल में आयोजित की जा रही है. इस दौरान भगवती अनुसूया आठ महीनों तक अपने धाम अनुसूया आश्रम से यात्रा पर निकली हुईं हैं. यात्रा के कोषाध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने बताया कि देवी मकर सक्रांति पर गंगा में स्नान करेंगी. श्रीनगर से यह यात्रा देवप्रयाग होते हुए 11 जनवरी को ऋषिकेश पहुंचेगी.