उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश के बाद अंधेरे में डूबे सतपुली के दो दर्जन से अधिक गांव, कई सड़कें भी क्षतिग्रस्त - More than two dozen villages of Pauri in the dark after the rain

सतपुली क्षेत्र दो दर्जन से अधिक गांव अंधेरे में हैं. इसके साथ ही इलाके की सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है. ये सब भारी बारिश के बाद हुआ है.

बारिश के बाद अंधेरे में सतपुली के दो दर्जन से अधिक गांव
बारिश के बाद अंधेरे में सतपुली के दो दर्जन से अधिक गांव

By

Published : Oct 20, 2021, 3:59 PM IST

श्रीनगर:भारी बारिश ने उत्तराखंड में जमकर कहर बरपाया है. पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सतपुली क्षेत्र में दो दिनों से सिसलडी मोटर मार्ग बंद है. इसके साथ ही इलाके के दो दर्जन से अधिक गांव अंधेरे में हैं.

सतपुली सिसलडी मोटर मार्ग एवं सतपुली दुधारखाल मोटर मार्ग मंगलवार से बंद है. वहीं, दूसरी तरफ बीते दो दिनों से इस क्षेत्र में बिजली भी गुल है. विभाग अभी तक व्यवस्था सुचारू नहीं कर पाया है. जिससे आम जन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर पर बैठकर CM धामी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण बड़ी संख्या में लोग सतपुली बाजार में ही फंसे हुए हैं. उपजिलाधिकारी संदीप कुमार का कहना है कि जल्द मोटर मार्ग को खोल दिया जाएगा. साथ में जल्द से जल्द बिजली की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details