पौड़ीःउत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा जिले में शांति पूर्वक संपन्न हुई. हालांकि, परीक्षा के इस बार अभ्यर्थियों में खासा उत्साह नहीं दिखाई दिया. विभिन्न विभागों में रिक्त पदों के सापेक्ष हुई इस परीक्षा में महज करीब 38 फीसदी अभ्यर्थी ही पहुंचे. प्रशासन की ओर से परीक्षा के लिए पौड़ी में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
पेपर लीक नहीं होगा भरोसा नहीं! पौड़ी में 62.42 फीसदी अभ्यर्थी UKSSSC की स्नातक स्तरीय परीक्षा से नदारद - पौड़ी में स्नातक स्तरीय परीक्षा
पौड़ी में यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा में 62 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए. जिले में 19 परीक्षा केंद्रों में 5 हजार से अधिक परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था की गई थी. लेकिन मात्र 1921 अभ्यर्थी ही परीक्षा केंद्र पहुंचे.
पौड़ी जिला प्रशासन की ओर से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के अंतर्गत हुई परीक्षा में इस बार अभ्यर्थियों में उत्साह नहीं दिखाई दिया. पौड़ी में परीक्षा देने पहुंचे कुल अभ्यर्थियों की संख्या के सापेक्ष अनुपस्थित अधिक रहे. पौड़ी जिले में कुल 5112 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में बैठने की व्यवस्था की गई थी. जिले में कुल अभ्यर्थियों के सापेक्ष 1921 अभ्यर्थी ही उपस्थित हो पाए, जो कि कुल संख्या का महज 37.58 फीसदी रहा. जबकि 3191 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, UKSSSC को परीक्षा आयोजित कराने की दी अनुमति
परीक्षा नोडल व अपर जिलाधिकारी ईला गिरी ने बताया कि जिले में कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिसमें पौड़ी में 5, श्रीनगर में 9 तथा कोटद्वार में 5 परीक्षा केंद्र थे. स्नातक स्तरीय परीक्षा के तहत पौड़ी के 5 केंद्रों में 1368 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 540 उपस्थित जबकि 828 अनुपस्थित रहे. श्रीनगर के 9 केंद्रों में 2520 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 1036 उपस्थित तो 1484 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. जबकि कोटद्वार के 5 केंद्रों में 1224 के सापेक्ष 345 उपस्थित व 879 अनुपस्थित रहे. बताया कि सभी केंद्रों में इस बार अभ्यर्थियों की संख्या अपेक्षाकृत कम पाई गई. परीक्षा को जिले में शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराया गया.