उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः घर जाने के लिए जमा हुए 200 से ज्यादा मजदूर, बोले- कोरोना नहीं भूख मार डालेगी

कोटद्वार में रहने वाले अन्य प्रदेशों के मजदूरों को भले ही प्रशासन राशन उपलब्ध करवाने का दावा कर रहा हो, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. स्थानीय प्रशासन की पोल उस वक्त खुली जब सोमवार अपराह्न सैकड़ों मजदूर कोतवाली और तहसील पहुंच गये.

kotdwar news
kotdwar news

By

Published : Apr 20, 2020, 6:37 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 7:53 PM IST

कोटद्वार: बाहरी राज्यों के मजदूरों को राशन न मिलने का मामला सामने आया है. आज अपराह्न 200 से भी अधिक मजदूर खाने की तलाश में लॉकडाउन के दौरान अपने घरों से बाहर निकलकर तहसील व कोतवाली पहुंचे. लेकिन वहां से भी उन्हें निराश होकर वापस जाना पड़ा. मजदूरों का आरोप है कि या तो प्रशासन हमें घर भेजने की व्यवस्था कर दे या फिर खाने की व्यवस्था करा दे.

घर जाने के लिए जमा हुए 200 से ज्यादा मजदूर

मजदूरों का कहना है कि एक महीना हो गया है, काम धंधा सब बंद है. ऐसे में वे कैसे एक टाइम की रोटी का जुगाड़ करें? उन्होंने कहा कि इतना डर कोरोना वायरस की बीमारी से नहीं है, जितना भूख से लग रहा है.

गोरखपुर निवासी उमेश गुप्ता का कहना है कि थाने पहुंचने पर पुलिस कहती है कि तहसील में जाओ और तहसील में खड़े पुलिस वाले डंड दिखाकर भगा दिए. ऐसे में हम अब कहां जाएं? ना तो प्रशासन हमें घर जाने दे रहा है और ना ही खाने की व्यवस्था करवा रहा है. समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें?

एक मजदूर पूर्णमासी का कहना है कि साहब कोरोना वायरस की बीमारी से डर नहीं लग रहा है, जितना कि भूख से डर लग रहा है. जब हम भूख से पहले ही मर जाएंगे तो फिर कोरोना वायरस हमारा क्या बिगाड़ेगा? हमारी सरकार से मांग है कि हमें राशन उपलब्ध कराए नहीं तो हमारे घर जाने का प्रबंध कर दे.

वहीं पूरे मामले पर उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा का कहना है कि राशन वितरण का कार्यक्रम लगातार जारी है. पहले चरण में लगभग 300 परिवारों को चिन्हित कर राशन वितरित किया गया. दूसरे चरण में 21 सौ परिवारों को चिन्हित कर राशन वितरित किया जा चुका है.

पढ़े: बदरी-केदार धाम के इतिहास में पहली बार 15 दिन लेट खुलेंगे कपाट, जानें बड़ी वजह

उपजिलाधिकारी का कहना है कि पंजीकृत श्रमिकों को श्रम विभाग की ओर से सहायता दी जा रही है. इसके अतिरिक्त बहुत सारे सामाजिक संगठन भी सामने आए हैं. उनके द्वारा भी लगातार खाद्य सामग्री बांटी गई है. यह प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी. अगर इसमें कोई व्यक्ति वाकई में छूट गया हो तो वह अपने वार्ड में प्रशासन की ओर से तैनात शिक्षा विभाग के दो कर्मिक शिक्षकों से संपर्क करे, ताकि तीसरे चरण में उन्हें भी राशन उपलब्ध करा दिया जाय.

Last Updated : Apr 20, 2020, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details