पौड़ी: इस बार जिले के 17 हजार से अधिक छात्र एवं छात्राएं परिषदीय परीक्षाओं में शिरकत करेंगे. वहीं पहले के सापेक्ष इस बार 28 परीक्षा केंद्र कम हो गये हैं. इसके साथ ही साथ ही 3 नए केंद्र बनाये गए हैं. महकमे ने 5 अतिसंवेदनशील तथा 2 संवेदनशील केंद्रों को चिन्हित किया है. हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्वक व सफल बनाने को लेकर डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए ठोस रणनीति तैयार करने को कहा.
उन्होंने कहा महकमा अभी से इसके लिए पूरी तैयारियों में जुट जाए. वहीं बैठक में मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ आंनद भारद्वाज ने कहा कि जिले में पूर्व की अपेक्षा इस बार कुल 28 परीक्षा केंद्र कम हुए हैं और 3 नए केंद्र बनाये गए हैं. इस तरह से पूर्व की अपेक्षा से कुल 25 केंद्र इस वर्ष कम हुए हैं.
उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों में यह परिवर्तन कुछ स्कूलों के अटल उत्कृष्ट स्कूल में शामिल होने एवं सीबीएसई होने के चलते हुआ है. बैठक में उन्होंने बताया कि जिले में कुल 140 परीक्षा केंद्र चिन्हित किए हैं. जिसमें 139 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी. एक विद्यालय में हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं की परीक्षा आयोजित की जाएगी.