उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: 17 हजार से अधिक स्टूडेंट देंगे बोर्ड परीक्षा, 28 परीक्षा केंद्र हुए कम - मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ आंनद भारद्वाज

परिषदीय परीक्षा को लेकर शिक्षा महकमे ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. महकमे के अनुसार इस बार जिले के 17 हजार से अधिक छात्र एवं छात्राएं परिषदीय परिक्षाओं में शिरकत करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 12, 2022, 7:06 PM IST

पौड़ी: इस बार जिले के 17 हजार से अधिक छात्र एवं छात्राएं परिषदीय परीक्षाओं में शिरकत करेंगे. वहीं पहले के सापेक्ष इस बार 28 परीक्षा केंद्र कम हो गये हैं. इसके साथ ही साथ ही 3 नए केंद्र बनाये गए हैं. महकमे ने 5 अतिसंवेदनशील तथा 2 संवेदनशील केंद्रों को चिन्हित किया है. हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्वक व सफल बनाने को लेकर डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए ठोस रणनीति तैयार करने को कहा.

उन्होंने कहा महकमा अभी से इसके लिए पूरी तैयारियों में जुट जाए. वहीं बैठक में मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ आंनद भारद्वाज ने कहा कि जिले में पूर्व की अपेक्षा इस बार कुल 28 परीक्षा केंद्र कम हुए हैं और 3 नए केंद्र बनाये गए हैं. इस तरह से पूर्व की अपेक्षा से कुल 25 केंद्र इस वर्ष कम हुए हैं.

उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों में यह परिवर्तन कुछ स्कूलों के अटल उत्कृष्ट स्कूल में शामिल होने एवं सीबीएसई होने के चलते हुआ है. बैठक में उन्होंने बताया कि जिले में कुल 140 परीक्षा केंद्र चिन्हित किए हैं. जिसमें 139 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी. एक विद्यालय में हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

पढ़ें: रेलवे प्रभावित गांवों का निरीक्षण करेंगे जियोलॉजिस्ट: गढ़वाल कमिश्नर

पौड़ी जिले में तीन नए केंद्र बनाए गए है. जिसमें राइंका नाहसैंण (कोटद्वार), राइका कठूली (खिर्सू), राइंका चमाड़ा (नैनीडांडा) को बनाया गया है. इसके साथ ही राइंका कोटद्वार, राइंका पौड़ी एवं राइंका बैजरों को संकलन केंद्र, राइंका कोटद्वार, राइंका श्रीनगर व राकइंका पौड़ी नगर को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. कहा कि हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 8360 बालक व बालिका और इंटरमीडिएट में 9288 बालक एवं बालिका शामिल होंगी.

डीएम का दौरा: जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे द्वारा विधानसभा और तहसील लैंसडाउन के अंतर्गत विकासखंड जयहरीखाल के ग्राम पंचायत सारी मल्ली में मनरेगा के निर्माण कार्य और ग्राम पंचायत के मिनी सचिवालय भवन का निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी ने इस दौरान ग्राम पंचायत भवन के निर्माण कार्य से संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी थोड़ा बहुत भवन का निर्माण कार्य अभी शेष बचा है, उसको भी शीघ्रता से पूरा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details