श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में विवि कार्य परिषद की बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई. बैठक का प्रमुख एजेंडा विवि में विभिन्न विभागों में फैकल्टी के रिक्त पदों पर नियुक्तियों को लेकर था.
गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति: हाल ही में लाइब्रेरी संवर्ग के 3 पदों एवं बॉटनी, हॉर्टिकल्चर, हिमालयन एक्वेटिक बायोडाइवर्सिटी और माइक्रोबायोलॉजी विभाग में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर तथा असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर हुए साक्षात्कार में अंतिम रूप से चयनित आवेदकों की नियुक्ति पर कार्य परिषद के सदस्यों ने अपनी मुहर लगाई.
केंद्रीय विवि में 100 से अधिक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया हुई पूरी: गढ़वाल केंद्रीय विवि में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जोरों पर है. विवि की कुलपति की ओर से रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरे जाने को प्राथमिकता में रखा गया है. इसको लेकर लंबे समय से चरणवार विवि में साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं. अब तक शिक्षकों के करीब 100 से अधिक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण हो गई है.
ये भी पढ़ें:HNB Garhwal University को मिले स्थायी कुलसचिव समेत 4 अधिकारी, 9 परमानेंट फैकल्टी भी करेगी ज्वाइन
इनके खोले गए बंद लिफाफे: विवि के उप कुलसचिव डा. संजय ध्यानी ने बताया कि कार्य परिषद की बैठक में बॉटनी, हॉर्टिकल्चर, हिमालयन एक्वेटिक बायोडाइवर्सिटी और माइक्रोबायोलॉजी विषय में 12 पदों तथा लाइब्रेरी संवर्ग में असिस्टेंट लाइब्रेरियन के एक और डिप्टी लाइब्रेरियन के 2 पदों पर चयनित आवेदकों के बंद लिफाफे खोले गए. उन्होंने बताया कि बैठक का प्रमुख एजेंडा यही था. उन्होंने कहा कि चयनित आवेदकों को जल्द ही विवि द्वारा नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे.