उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कीर्तिंनगर ब्लॉक के लिंक मार्गों पर सवारियों से वसूला जा रहा मनमाना किराया - TGMOU rotation in-charge Narendra Kandiyal

पौड़ी जनपद के विकासखंड कीर्तिनगर के करीब एक दर्जन से अधिक मोटर मार्गों पर बस सेवाएं ठप होने से लोग परेशान हैं. ऐसे में इन मोटर मार्गों पर छोटे वाहन संचालक भी ग्रामीणों से मनमर्जी का किराया वसूल रहे हैं. शिकायत पर नई टिहरी के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सीपी मिश्रा ने कहा है कि जल्द ही उन मार्गों पर चेकिंग शुरू की जाएगी.

Srinagar
श्रीनगर

By

Published : Mar 28, 2022, 10:19 AM IST

श्रीनगर:विकासखंड कीर्तिनगर के करीब एक दर्जन से अधिक मोटर मार्गों पर बस सेवाएं पूरी तरह से ठप हो चुकी हैं. अब इन मोटर मार्गों पर छोटे वाहन संचालक भी ग्रामीणों से मनमर्जी का किराया वसूल रहे हैं, जबकि इन वाहनों में सवारियां पूरी न होने पर बुकिंग देनी पड़ रही है. क्षेत्र के लिंक मोटर मार्गों पर बसों का संचालन न होने से अब इन मोटर मार्गों पर छोटे वाहनों से लोग आवाजाही करने को मजबूर हैं.

पल्यापटाला के ग्राम प्रधान कुंदन सिंह ने बताया कि उनके क्षेत्र लोस्तु बडियागढ़ के लिए पहले श्रीनगर से टीजीएमओयू की तीन और देहरादून से एक रोडवेज की सेवा थी. लेकिन धीरे-धीरे सारी सेवाएं बंद हो चुकी हैं. वहीं, सिल्काखाल क्षेत्र के लिए भी श्रीनगर से दो बसें चलती थी, लेकिन यहां भी बस सेवा ठप पड़ी है. यही समस्या चौकी, पिपलीधार, वीरखाल, हिसरियाखाल आदि कई क्षेत्रों की है.

ग्रामीण हुकम सिंह का कहना है कि कई बार छोटे वाहनों में सवारियां पूरी न होने पर वाहन संचालकों की ओर से तीन गुना से भी अधिक किराया वसूला जाता है. अगर बस सेवा शुरू हो जाती है, तो ग्रामीणों को आवागमन में आसानी के साथ ही कम किराया चुकाना पड़ता है.

टीजीएमओयू श्रीनगर के रोटेशन प्रभारी नरेंद्र कंडियाल का कहना है कि साल 2013 के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के कई रूटों पर छोटे वाहनों की उपलब्धता से लोगों ने बसों में सफर करना छोड़ दिया, जिससे सवारी न मिलने पर बस के लिए तेल का पैसा भी वसूल नहीं हो पाया, जिस कारण धीरे-धीरे सभी रूटों पर सेवाएं ठप हो गईं.
पढ़ें-देवप्रयाग में गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत

जल्द शुरू होगी इन मार्गों पर चेकिंग:सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नई टिहरी सीपी मिश्रा ने कहा कि वाहन चालकों की ओर से अगर अधिक किराया वसूला जा रहा है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए शीघ्र ही मोटर मार्गों पर चेकिंग शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details