श्रीनगर:विकासखंड कीर्तिनगर के करीब एक दर्जन से अधिक मोटर मार्गों पर बस सेवाएं पूरी तरह से ठप हो चुकी हैं. अब इन मोटर मार्गों पर छोटे वाहन संचालक भी ग्रामीणों से मनमर्जी का किराया वसूल रहे हैं, जबकि इन वाहनों में सवारियां पूरी न होने पर बुकिंग देनी पड़ रही है. क्षेत्र के लिंक मोटर मार्गों पर बसों का संचालन न होने से अब इन मोटर मार्गों पर छोटे वाहनों से लोग आवाजाही करने को मजबूर हैं.
पल्यापटाला के ग्राम प्रधान कुंदन सिंह ने बताया कि उनके क्षेत्र लोस्तु बडियागढ़ के लिए पहले श्रीनगर से टीजीएमओयू की तीन और देहरादून से एक रोडवेज की सेवा थी. लेकिन धीरे-धीरे सारी सेवाएं बंद हो चुकी हैं. वहीं, सिल्काखाल क्षेत्र के लिए भी श्रीनगर से दो बसें चलती थी, लेकिन यहां भी बस सेवा ठप पड़ी है. यही समस्या चौकी, पिपलीधार, वीरखाल, हिसरियाखाल आदि कई क्षेत्रों की है.
ग्रामीण हुकम सिंह का कहना है कि कई बार छोटे वाहनों में सवारियां पूरी न होने पर वाहन संचालकों की ओर से तीन गुना से भी अधिक किराया वसूला जाता है. अगर बस सेवा शुरू हो जाती है, तो ग्रामीणों को आवागमन में आसानी के साथ ही कम किराया चुकाना पड़ता है.
टीजीएमओयू श्रीनगर के रोटेशन प्रभारी नरेंद्र कंडियाल का कहना है कि साल 2013 के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के कई रूटों पर छोटे वाहनों की उपलब्धता से लोगों ने बसों में सफर करना छोड़ दिया, जिससे सवारी न मिलने पर बस के लिए तेल का पैसा भी वसूल नहीं हो पाया, जिस कारण धीरे-धीरे सभी रूटों पर सेवाएं ठप हो गईं.
पढ़ें-देवप्रयाग में गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत
जल्द शुरू होगी इन मार्गों पर चेकिंग:सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नई टिहरी सीपी मिश्रा ने कहा कि वाहन चालकों की ओर से अगर अधिक किराया वसूला जा रहा है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए शीघ्र ही मोटर मार्गों पर चेकिंग शुरू होगी.