उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: मॉनसून मैराथन में दौड़े सैकड़ों लोग, विजेता को मिला 50 हजार का इनाम - मानसून मैराथन

पौड़ी में मॉनसून मैराथन का आयोजन किया गया. जिसमें कई स्थानीय और बाहर से आए लोगों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले धावकों का कहना है कि पौड़ी में इस तरह का आयोजन काफी सराहनीय है. इस प्रतियोगिता की मदद से पर्यटन के साथ-साथ लोगों के अंदर छिपी प्रतिभा को भी निखारा जा सकता है.

पौड़ी में मानसून मैराथन

By

Published : Aug 4, 2019, 5:25 PM IST

Updated : Aug 4, 2019, 5:43 PM IST

पौड़ी:जिले को साहसिक खेलों और पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जिसके तहत आज रविवार को पौड़ी में मॉनसून मैराथन का आयोजन किया गया. इस मैराथन में उत्तराखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों से आए धावकों ने भी हिस्सा लिया.

पौड़ी में हुआ मानसून मैराथन

पहली बार पौड़ी में आयोजित हुई मॉनसून मैराथन खत्म हो गई है. जिसमें महिला और पुरुष ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में विजेता रहे विपिन कुमार को 50 हजार का पुरस्कार दिया गया. जिन्होंने एक घंटा ग्यारह मिनट और आठ सेकेंड में 21 किलोमीटर की दौड़ पूरी की.

पढे़ं-'हिमालयन वियाग्रा' को लेकर सरकार ने बनाई नई नीति, शोध में सामने आये चौंकाने वाले परिणाम

इस मौके पर बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर शीतल राज ने बताया कि महिलाएं आज पुरुषों से कंधे से कंधे मिलाकर आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि इस मॉनसून मैराथन से जहां पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर महिलाओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा.

इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले धावकों का कहना है कि पौड़ी में इस तरह का आयोजन काफी सराहनीय है. इस प्रतियोगिता की मदद से पर्यटन के साथ-साथ लोगों के अंदर छिपी प्रतिभा को भी निखारा जा सकता है.

जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि पौड़ी की सुंदरता को लोगों तक पहुंचाने के लिए हम सभी को प्रयास करने होंगे. पर्यटकों को अलग-अलग माध्यमों से आकर्षित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज संपन्न हुए इस मॉनसून मैराथन के बाद आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रूप से साइकिलिंग प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने जिलाधिकारी के इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समय-समय पर इस तरह के आयोजन बहुत आवश्यक हैं.

Last Updated : Aug 4, 2019, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details