उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिव्यांग नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की हुई पहचान

जिले के कल्जीखाल ब्लॉक में बीती 2 अगस्त को एक गांव में दिव्यांग नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपित की पहचान पुलिस ने कर ली है.

Pauri
दिव्यांग नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपित की हुई पहचान

By

Published : Aug 7, 2020, 8:06 PM IST

पौड़ी: जिले के कल्जीखाल ब्लॉक में बीती 2 अगस्त को एक गांव में दिव्यांग नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपित की पहचान पुलिस ने कर ली है. बता दें कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर राजस्व पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था, जिसके बाद अज्ञात के खिलाफ राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. जिसकी अब पुलिस ने पहचान कर ली है.

आरोपित की हुई पहचान.

बता दें कि बीती 2 अगस्त को कल्जीखाल विकासखंड के एक गांव में नेपाली मूल की दिव्यांग नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. पीड़िता के पिता ने राजस्व पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि बीती 2 अगस्त की शाम को उसकी दिव्यांग बेटी व उसके बुजुर्ग पिता घर में अकेले थे. इस दौरान वहां एक युवक आया और दिव्यांग बेटी से छेड़छाड़ का प्रयास किया. घर में मौजूद बुजुर्ग ने जब विरोध किया तो युवक ने बुजुर्ग के साथ मारपीट भी की. उक्त युवक फिर दोबारा से घर में आया और उनकी दिव्यांग बेटी से छेड़छाड़ की.

पढ़े-चौखुटिया में जन्माष्टमी महोत्सव की धूम, मूसलाधार बारिश के बीच बच्चों ने निकाली झांकी

वहीं, परिजनों ने दुष्कर्म की आशंका भी जताई थी, जिस पर राजस्व पुलिस ने जिला चिकित्सालय में पीड़िता का मेडिकल भी कराया था, हालांकि मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई थी. पीड़िता के पिता की शिकायत पर राजस्व पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था. उपजिलाधिकारी पौड़ी एसएस राणा ने बताया कि जांच के दौरान अज्ञात आरोपित की पहचान कर ली गई है और आज पीड़िता के कलमबंद बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details