श्रीनगरःकीर्तिनगर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मामले में पीड़िता ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, कीर्तिनगर कोतवाली अंतर्गत एक महिला ने अपने ही गांव के व्यक्ति पर छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाया है. मामले में पीड़िता ने कोतवाली कीर्तिनगर में नामजद तहरीर दी है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल, पुलिस पीड़िता का मेडिकल करवा रही है.