उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट, नामजद मुकदमा दर्ज - जखेड़ गांव की महिला से छेड़छाड़

कीर्तिनगर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति पर छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस मुकदमा दर्ज करके महिला का मेडिकल करवा रही है.

woman molestation
कीर्तिनगर कोतवाली

By

Published : Oct 25, 2021, 4:20 PM IST

श्रीनगरःकीर्तिनगर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मामले में पीड़िता ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, कीर्तिनगर कोतवाली अंतर्गत एक महिला ने अपने ही गांव के व्यक्ति पर छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाया है. मामले में पीड़िता ने कोतवाली कीर्तिनगर में नामजद तहरीर दी है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल, पुलिस पीड़िता का मेडिकल करवा रही है.

ये भी पढ़ेंःपुल से सीधे गौला नदी में कूदी युवती, तलाश में जुटी पुलिस

वहीं, कीर्तिनगर कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. साथ ही महिला का मेडिकल करवाया जा रहा है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details