पौड़ी: पीपीपी मोड के जिला अस्पताल पौड़ी में अब जल्द ही सीटी स्कैन मशीन का संचालन शुरू हो जाएगा. अस्पताल प्रशासन की मानें तो यह मशीन पहले के सापेक्ष काफी एडवांस है. जिससे मरीजों को दूसरे अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. जिला अस्पताल पौड़ी में आधुनिक तकनीक से लैस सीटी स्कैन मशीन पहुंच गई है. इन दिनों अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन के इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया की जा रही है.
मशीन में कोई खामी न आ जाए, इसके लिए विशेषज्ञों द्वारा उसका ट्रायल लिया जा रहा है. गुणवत्ता की पूरी जांच करने के बाद मशीन का संचालन शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही मरीजों को पौड़ी में ही उच्च स्तरीय तकनीक के स्कैन की सुविधा में मिल सकेगी. अस्पताल के एमएस डॉ गौरव रतूड़ी ने बताया कि पुरानी मशीन 16 स्लाइस की थी, जिसे अपग्रेड कर डी-इंस्टॉलेशन के माध्यम से नया और एडवांस वर्जन को इंस्टॉल किया जा रहा है.