पौड़ी: आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से बुद्धवार को कंडोलिया मैदान में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस प्रशासन, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य कई विभागों ने प्रतिभाग किया. वहीं, डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि मॉकड्रिल के आयोजन दौरान जो खामियां देखने को मिलीं, उन्हें जल्द दूर किया जाएगा.
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया गया कि मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य ये है कि बारिश से पहले एक पूर्वाभ्यास किया जाए, जिससे होने वाली घटनाओं पर समय रहते रेस्क्यू किया जा सके. उन्होंने बताया कि आज वन विभाग, पुलिस विभाग, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य विभाग और अन्य कई विभागों ने प्रतिभाग किया. इस मॉकड्रिल का आयोजन भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर किया गया.