उत्तराखंड

uttarakhand

सामान जमा कर छात्र दे रहे थे परीक्षा, मोबाइल समेत कई कीमती सामान गायब

By

Published : Dec 24, 2019, 4:59 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 7:36 PM IST

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों का आरोप है कि कैंपस में परीक्षा के दौरान मोबाइल चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन निदेशक की तरफ से इस ओर अभीतक कोई कदम नहीं उठाया गया है.

Pauri
पौड़ी

पौड़ी: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी कैंपस में परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं का मोबाइल और कीमती सामान चोरी होने का मामला सामने आया है. मंगलवार को भी परीक्षा के दौरान तीन छात्राओं के मोबाइल चोरी हो गए थे. छात्रों ने मोबाइल चोरी होने की शिकायत पौड़ी थाने में की है.

पौड़ी कैंपस से छात्रों के मोबाइल चोरी

छात्राओं ने बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे से उनका रसायन विज्ञान का पेपर था. तीनों छात्रों ने अपना मोबाइल बैंग में रखकर परीक्षा हॉल के बाहर रख दिया था. पेपर खत्म होने के बाद जब छात्राएं बाहर आईं तो देखा कि उनका बैग गायब था. जिसकी शिकायत उन्होंने पौड़ी थाने में की है.

पढ़ें- अल्मोड़ा: यूकेडी दुग्ध संघ के खिलाफ हुई मुखर, प्रदर्शन कर लगाए गंभीर आरोप

छात्राओं का आरोप है कि इससे पहले भी परीक्षा के दौरान उनका मोबाइल और कीमती सामान चोरी हो चुका है. जिसकी शिकायत उन्होंने कैंपस के निदेशक से की थी, लेकिन उन्होंने छात्रों के सामान की सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाया. छात्रों की मांग है कि परीक्षा हॉल के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं ताकि छात्रों के कीमती सामान सुरक्षित रह सके.

Last Updated : Jan 4, 2020, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details