उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: चाकू दिखाकर पार्षद की बेटी से छीना मोबाइल, FIR दर्ज - कोटद्वार सीओ अनिल कुमार जोशी

कोटद्वार में अपराधियों को हौंसले बुलंद है. बुधवार शाम बाइक सवार दो युवकों ने चाकू दिखाकर पार्षद की बेटी का मोबाइल छीन लिया. पार्षद ने इस मामले में कोटद्वार कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Kotdwar Crime News
Kotdwar Crime News

By

Published : Mar 5, 2020, 11:36 AM IST

कोटद्वार: नगर में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीती शाम बाइक सवार दो युवकों ने पार्षद की बेटी से चाकू की नोक पर लूटपाट की. पार्षद ने कोतवाली में तहरीर दर्ज करा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है. बता दें, पिछले दिनों कार सवार तीन युवकों ने एक महिला के कुंडल लूटे थे.

चाकू दिखाकर पार्षद की बेटी से छीना मोबाइल.

कोटद्वार के नगर निगम वार्ड नंबर 3 पार्षद धीरज सिंह नेगी की बेटी देर शाम काशीरामपुर तल्ला ब्यूटी पार्लर जा रही थी. जब वह खोह नदी पर बने गूलर पुल से से गुजरी तभी दो बाइक सवार युवकों ने लड़की का रास्ता रोका और चाकू दिखाकर मोबाइल छीनकर फरार हो गए. इस घटना से क्षेत्र में लोग दहशत में हैं.

वहीं, इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों ने पुलिस पर लापहरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पिछले दो सप्ताह में लूटपाट की घटनाओं में इजाफा हुआ है.

कब कौन सी घटना हुई

24 फरवरी 2020

  • कार सवार बदमाशों ने महिला के कुंडल लूटे. कुछ दिन बाद बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, वार्ड नम्बर 33 में चोरों ने मंदिर का दानपात्र तोड़कर नकदी पर हाथ साफ किया था.

27 फरवरी 2020

  • बदमाशों ने नगर में दिनदहाड़े लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया.

पढ़ें- गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने पर जश्न का माहौल, विधायक नेगी बोले जल्द बनेगा मिनी सचिवालय

सीओ कोटद्वार अनिल कुमार जोशी ने बताया इस मामले की जानकारी उनको है. पुलिस टीम लगातार आपराधिक घटनाओं को रोकने का प्रयास कर रही है. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. लूटपाट करने वालों की पहचान की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details