पौड़ी:उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परीक्षाएं कल यानी 28 मार्च से शुरू होने जा रही हैं, जो 19 अप्रैल तक चलेगी. पौड़ी में परीक्षाओं को लेकर अपर निदेशक मध्यामिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों और कस्टोडियन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. बोर्ड परीक्षाओं को लेकर मंडल स्तर पर भी सचल दल गठित कर दिए गए हैं. ये दल मंडल के सभी जिलों में भ्रमण कर बोर्ड परीक्षाओं का जायजा लेंगे.
बता दें कि, कोरोना के चलते बीते साल बोर्ड की परीक्षाएं नहीं हुई थी. जिसके कारण छात्र-छात्राओं को पिछली कक्षाओं की प्रगति के आधार पर ही पास किया गया था. अब कोरोना का कहर थमने के बाद उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं पहले की भांति शुरू कर दी गई है. हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पाली में शुरू होंगी.
एडी मध्यामिक शिक्षा गढ़वाल महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि सभी जिलों में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बैठक हो गई है. सोमवार से बोर्ड परीक्षाएं विधिवत रूप से शुरू होगी. मंडल स्तर पर एडी माध्यमिक और एडी बेसिक की अगुवाई में सचल दल बोर्ड परीक्षाओं का जायजा लेंगे. जिलों में अलग से फ्लाइंग स्कॉड बनाएं गए हैं. जबकि परीक्षा डायट प्राचार्य का भी एक फ्लाइंग स्कॉड होगा.
पढ़ें:उत्तराखंड में कल से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, बनाए गए 1333 केंद्र
परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. यही नहीं महिला शिक्षक पर्स आदि भी केंद्र के अंदर नहीं ले जा पाएंगी. इसके अलावा स्टाफ रूम को परीक्षा के दौरान बंद रखने के भी निर्देश जारी हुए हैं. प्रश्न पत्रों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी केंद्र व्यवस्थापक और कस्टोडियन की होगी. कोरोना के एहतियात के तौर पर परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित हो रही हैं. पहली पाली में हाईस्कूल की तो दूसरी पाली में इंटर की परीक्षाएं होंगी.